Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत ट्रेनों में बिहार के स्वाद का ले सकेंगे मजा, परोसी जाएगी चंपारण चिकन और पनीर

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 04:48 AM (IST)

    वंदे भारत ट्रेनों में अब यात्री बिहार के स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। मेनू में चंपारण चिकन और पनीर जैसे स्वादिष्ट व्यंजन शामिल किए गए हैं, जिसस ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों के सफर को यादगार बनाने के लिए आईआरसीटीसी क्षेत्रीय व्यंजन परोसेगा। बिहार के पारंपरिक और लोकप्रिय व्यंजनों को भी इसमें शामिल किया गया है।

    विशिष्ट व्यंजन में चंपारण पनीर 22349 पटना जंक्शन–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को परोसा जा रहा है, जबकि चंपारण चिकन 22348 पटना जंक्शन–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में उपलब्ध कराया गया है। इन व्यंजनों की खासियत उनकी पारंपरिक मसाला विधि और देसी स्वाद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के अलग-अलग हिस्सों की परोसी जाएगी डिश

    यात्री 20101/02 नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में महाराष्ट्र के कंदा पोहा, दक्षिण भारतीय डोन्डाकाया करम पोडी फ्राई और आंध्र प्रदेश के आंध्र कोडी कुरा का स्वाद ले सकते हैं। गुजराती व्यंजन जैसे मेथी थेपला 20901 एमएमसीटी-जीएनसी वंदे भारत एक्सप्रेस में और मसाला लौकी 26902 एसबीआइबी-वीआरएल वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसी जा रही हैं।

    यात्री ओडिशा की आलू फुलकोपी का आनंद 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस में ले सकते हैं। महाराष्ट्र का मसाला उपमा 22229 सीएसएमटी-एमएओ वंदे भारत एक्सप्रेस में उपलब्ध है, जबकि पश्चिम बंगाल का मुर्गिर झोल 22302 एनजेपी-एचडब्ल्यूएच वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसा जा रहा है।

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल भोजन उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि भारत की विविध सांस्कृतिक और पाक विरासत को भी लोगों तक पहुंचाना है।