Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: प्रेमिका पर खर्च करने के लिए चेन झपटने वाला बदमाश गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:13 AM (IST)

    पटना पुलिस ने चेन झपटमारी के आरोप में संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है जो अपनी प्रेमिकाओं पर खर्च करने के लिए अपराध करता था। उस पर कई थानों में मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है और जांच में कई क्षेत्रों में उसकी संलिप्तता का खुलासा हुआ है।

    Hero Image
    प्रेमिका पर खर्च करने के लिए चेन झपटने वाला बदमाश गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। पुलिस ने श्रीकृष्णा पुरी थाना क्षेत्र से चेन झपटमारी के मामले में मसौढ़ी निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में गोला रोड के किराए के मकान में रहने वाला संतोष अपनी प्रेमिकाओं पर खर्च करने के लिए चेन झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके खिलाफ श्रीकृष्णा पुरी सहित कई थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी सचिवालय क्षेत्र में चेन झपटमारी के आरोप में जेल जा चुका है।

    दो सितंबर को शिवपुरी मोड़ के पास दवा दुकानदार से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन झपट ली थी। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संतोष की पहचान की और गुरुवार रात उसे गोला रोड स्थित उसके कमरे से गिरफ्तार किया।

    हालांकि, उसका साथी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि संतोष की तीन प्रेमिकाएं हैं, जिनके खर्च के लिए वह चेन झपटमारी करता था।

    वह कंकड़बाग, पत्रकार नगर, बुद्धा कालोनी, सचिवालय और कोतवाली जैसे क्षेत्रों में पहले भी कई चेन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस अब उसके साथी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner