जहानाबाद में CDPO की गाड़ी ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत
जहानाबाद में घोषी के सीडीपीओ की गाड़ी ने दो लोगों को रौंद डाला, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई और दूसरे की स्थिति गंभीर है। गुस्साए लोगों ने गाड़ी ...और पढ़ें

जहानाबाद [जेएनएन]। जहानाबाद-घोसी स्टेट हाइवे स्थित थाना क्षेत्र के हाटी मोड़ के समीप शनिवार को हुलासगंज के सीडीपीओ संगीता देवी की गाड़ी ने दो लोगों को रौंद डाला। इस घटना में पास के ही जमालपुर निवासी रामानंद यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि जोलहविगहा निवासी बंगाली भगत की पत्नी लक्ष्मीनियां देवी भी गंभीर रुप से जख्मी हो गई।
जख्मी महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। जैसे ही जमालपुर तथा आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। उनलोगों ने उस गाड़ी को गड्ढे में ढकेल दिया जिस पर सीडीपीओ बैठी हुई थी।
इतना ही नहीं उनलोगों ने स्टेट हाइवे को भी जाम कर दिया। गाड़ी ढकेल दिए जाने के कारण सीडीपीओ तथा उनके चालक को गंभीर चोटें आई। जख्मी सीडीपीओ को भी बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना की
जानकारी मिलते ही घोसी थाने के साथ ही काको के थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बसु तथा भेलावर ओपी की पुलिस वहां पहुंची। इतना ही नहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार तथा सीओ भी पहुंच गए। बीडीओ को देखते ही बड़ी संख्या में लोगों ने उनपर हमला बोल दिया। उनलोगों ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
जख्मी बीडीओ को भी पटना रेफर किया गया है। भीड़ ने भेलावर के ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार को भी नहीं बख्शा और उनकी भी पिटाई कर डाली। इस बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही
जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, तथा एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव भी दल बल के साथ वहां पहुंचे। डीएम ने ध्वनी विस्तारक यंत्र के माध्यम से उग्र भीड़ को संयम बरतने को कहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।