Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में सीसीटीवी ने खोल दी पोल, मोबाइल रखकर एग्जाम दे रहा था छात्र; परीक्षा की गई रद

    Updated: Wed, 21 May 2025 04:33 PM (IST)

    पटना का बीएम कॉलेज लगातार चर्चा में है। एक हफ्ते पहले कॉलेज में बम चला था। चमेट में आकर एक छात्र की जान चली गई थी। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एग्जाम में नकल करने की फुटेज सामने आ गई है। कांटिन्युअस इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षा के दौरान ऐसा हुआ है।

    Hero Image
    बीएन कॉलेज में नकल का मामला सामने आया है। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। बीएन कालेज के हिंदी विभाग में सीआइए (कांटिन्युअस इंटरनल एसेसमेंट) की परीक्षा में विद्यार्थी मोबाइल से नकल करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इतना ही नहीं उस दौरान विभागाध्यक्ष भी कमरे में दिख रहे हैं। मंगलवार को प्राचार्य ने हिंदी विभाग के सभी शिक्षकों के साथ बैठक की और सीसीटीवी फुटेज को दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल से सर्च कर प्रश्नों के उत्तर लिख रहा छात्र

    इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि विभागाध्यक्ष डा. बृजेश कुमार तिवारी के सामने ही परीक्षार्थी मोबाइल से सर्च कर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं, फिर भी उन्होंने नकल नहीं रोकी। प्राचार्य प्रो. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा की पवित्रता के विरुद्ध आचरण को देखते हुए विभागाध्यक्ष की जिम्मेवारी से डा. बृजेश कुमार तिवारी को मुक्त कर दिया गया है।

    नए सिरे से किया जाएगा रद परीक्षाओं का आयोजन 

    हिंदी विभाग द्वारा संचालित कराई गई सीआइए की सभी परीक्षाओं को रद कर दिया है। नए सिरे से रद परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। विभागाध्यक्ष की जिम्मेवारी डा. कंचन कुमारी को दी गई है। प्राचार्य ने कहा कि रद व स्थगित सभी सीआइए का आयोजन गर्मी की छुट्टी में ही किया जाएगा। इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध कराई जाएगी। 

    सभी परीक्षा के फुटेज खंगाले जाएंगे

    प्राचार्य ने बताया कि कालेज की सभी कक्षाओं में सीसीटीवी की सुविधा है। हिंदी विभाग की शिकायत मिलने के बाद सभी सीआइए परीक्षाओं से संबंधित फुटेज को खंगाला जा रहा है। यदि किसी अन्य विषय की परीक्षा में भी नियम के विरुद्ध आचरण के प्रमाण मिले तो उन्हें भी रद कर नए सिरे से आयोजन किया जाएगा।

    फुटेज सार्वजनिक करने की मांग कालेज प्रशासन से की

    वहीं, विद्यार्थियों ने सभी विषयों की परीक्षाओं के फुटेज सार्वजनिक करने की मांग कालेज प्रशासन से की है। इधर, बमबाजी में छात्र सुजीत कुमार पांडेय की मौत के बाद काफी कम हो गई छात्रों की उपस्थिति में गर्मी की छुट्टी के एक दिन पहले वृद्धि देखी गई।

    पीयू प्रशासन व कर्मचारी संघ के बीच मैराथन बैठक

    पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल पर कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ कुलसचिव प्रो. शालिनी ने पांच घंटे तक मैराथन बैठक की। एक-दो मांगों को छोड़कर शेष पर सहमति बन गई है। कुछ बिंदुओं पर कुलपति के निर्णय के बाद निर्णय लेने पर सहमति बनी है।

    वार्ता में कुलसचिव प्रो. शालिनी के साथ परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्यामल किशोर, पूटा अध्यक्ष प्रो. अभय कुमार, वित्त अधिकारी अवधेश पांडे, विधि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता तथा पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से संघ के संयोजक विश्वजीत कुमार, अध्यक्ष सुबोध कुमार, महासचिव फरमान अब्बास, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार गुप्ता व संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वार्ता शांतिपूर्ण वातावरण में बिंदुवार हुई। कुछ मुद्दों पर कुलपति की सहमति मिलने के बाद हड़ताल समाप्ति पर विचार किया जाएगा।