बिहार के बड़े शराब माफियाओं पर लगेगा CCA, 14 चेकपोस्ट प्रभारियों को भेजा गया शो-काज नोटिस
मद्य निषेध विभाग ने शराब माफिया और तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। सभी जिलों से ऐसे अपराधियों की जानकारी मांगी गई है जिन पर सीसीए लगाया जा सके। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने कई चेकपोस्ट प्रभारियों को नोटिस जारी किया है और जिलों को ड्रोन से निगरानी करने को कहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने सभी जिलों के मद्यनिषेध पदाधिकारियों को शराब माफिया, बड़े शराब तस्कर और आदतन अपराधियों को चिह्नित कर इनकी जानकारी मांगी है। इन अपराधियों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाने का प्रस्ताव दिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी और गिरफ्तारी बढ़ाने का टास्क भी दिया गया है। जहरीली शराब से जुड़े अभियुक्तों की गतिविधियों पर नजर रखने और प्रभावित इलाकों में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा गया है।
शोकॉज नोटिस जारी
विभागीय सचिव अजय यादव ने समीक्षा के दौरान पटना के गांधी सेतु चेकपोस्ट समेत अररिया, बक्सर, गोपालगंज और जमुई जिलों के 14 चेकपोस्ट प्रभारियों का काम असंतोषजनक पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
गोपालगंज, नवादा, जमुई और सहरसा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही छापेमारी, गिरफ्तारी और शराब जब्ती में कमी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्य में सुधार लाने का टास्क मिला।
सभी जिलों को ड्रोन की मदद से रेकी कर शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने को कहा गया है। बीते दिनों महिला संवाद के दौरान मिली शिकायतों के त्वरित निष्पादन का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया है।
अगस्त के दस दिनों में 60 हजार छापेमारी
विभागीय जानकारी के अनुसार, एक से दस अगस्त के बीच राज्य में 60 हजार 699 छापेमारी कर 5766 कांड दर्ज किए गए हैं। इस दौरान करीब 89 हजार लीटर शराब के साथ 2929 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त शराब को हर हाल में 15 दिनों के अंदर नष्ट करने का निर्देश सहायक आयुक्त व मद्यनिषेध अधीक्षकों को दिया गया है। अगस्त में मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, गयाजी, पश्चिमी चंपारण, सिवान और पटना सदर में विदेशी शराब की बरामदगी संतोषजनक पाई गई है।
वहीं औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, पटना सदर, गोपालगंज, सिवान और मधुबनी जिलों में गिरफ्तारी में बेहतर कार्रवाई हुई है। समीक्षा बैठक के दौरान उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।