Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 75% अटेंडेंस जरूरी, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:30 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि 75% से कम उपस्थिति वाले छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन नहीं होगा। इसके अतिरिक्त कक्षा 10वीं के छात्रों को दो अतिरिक्त विषय और 12वीं के छात्रों को एक अतिरिक्त विषय चुनने का विकल्प दिया गया है।

    Hero Image
    सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को 75 उपस्थिति की अनिवार्यता का एक बार फिर याद दिलाया है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा बोर्ड की ओर से इंटरनल एसेस्मेंट और अतिरिक्त विषयों के लिए स्कूल की अनुमति प्राप्त करना भी जरूरी बताया गया है। नोटिस में बताया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के जिन विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होगी उनका इंटरनल एसेस्मेंट भी नहीं किया जाएगा।

    ऐसे विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से एसेंशियल रिपीट श्रेणी में रखा जाएगा। इसके साथ ही नोटिस में कक्षा 10वीं और 12वीं में विद्यार्थियों को अतिरिक्त विषय चुनने का विकल्प दिया जाएगा।

    इसमें कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को अनिवार्य पांच विषयों के अलावा दो अतिरिक्त विषय चुनने का अवसर मिलेगा। वहीं, कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों केवल एक अतिरिक्त विषय चुनने का आप्शन दिया जाएगा।

    स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में होने का मिलेगा मौका

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से स्पोर्ट्स व नेशनल ओलंपियाड में भाग लेने विद्यार्थियों को राहत दी गई। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि वैसे विद्यार्थी जो स्पोर्ट्स में भाग ले रहे हैं उनकी मैच की तिथि परीक्षा की तिथि से मैच कर रही है तो वे विशेष परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

    बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ने का समान का अवसर प्रदान दिया जाएगा। कक्षा 10वीं की विद्यार्थियों के लिए पहले ही दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की जा चुकी है। यदि कोई खिलाड़ी की परीक्षा की तारीख खेल प्रतियोगिता या ओलंपियाड से मैच कर रही है तो वह मई माह में आयोजित होने वाली दूसरी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

    वहीं, कक्षा 12वीं के विद्यार्थी की परीक्षा की तिथि स्पोर्ट्स इवेंट की तिथि से मैच करती है तो वे वी विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए एलओसी ( लिस्ट आफ कैंडिडेट ) भरना अनिवार्य है।

    केवल उन्हीं विषयों में दूसरी परीक्षा दी जा सकती है जिनकी तिथि खेल या ओलंपियाड से मैच हो रही है। कंपार्टमेंट में आए छात्र मई 2026 की परीक्षा के बाद अगली वर्ष फरवरी-मार्च माह में परीक्षा दे सकते हैं। स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सीबीएसई से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। सीबीएसई ने स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।