Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam में इन विद्यार्थियों को मिलेगी स्पेशल फैसिलिटी, पोर्टल पर अपलोड करनी होगी पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:40 PM (IST)

    सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में दिव्यांग छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल द्वारा सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की है। स्कूलों को 9 से 22 सितंबर 2025 तक छात्रों की जानकारी परीक्षा संगम पोर्टल पर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इसका उद्देश्य दिव्यांग छात्रों को परीक्षा में अतिरिक्त समय और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करना है ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

    Hero Image
    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी विशेष सुविधा

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं और छूट आनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके लिए स्कूलों को नौ सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक का समय दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपने यहां के दिव्यांग छात्रों की जानकारी " परीक्षा संगम पोर्टल " पर दर्ज करें। इससे छात्रों को परीक्षा में मिलने वाली सुविधाएं जैसे अतिरिक्त समय, अलग कमरे की व्यवस्था आदि पहले से सुनिश्चित की जा सकेगी।

    बोर्ड ने 12 अप्रैल 2019 के पुराने सर्कुलर का भी हवाला दिया है, जिसमें दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाओं का प्रावधान है।

    स्कूलों से कहा गया है कि वे छात्रों की विकलांगता का विवरण सही तरीके से भरें और जरूरत के अनुसार सुविधाओं का चयन करें ताकि ये जानकारी सीधे प्रवेश पत्र में दिखे। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश और एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर) भी स्कूलों को भेजा गया है।

    इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि किसी भी विशेष आवश्यकता वाले छात्र को परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। सीबीएसई ने यह कदम दिव्यांग छात्रों की सुविधा के लिए उठाया है ताकि उन्हें समान अवसर मिल सके और परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

    मुख्य तिथियां

    • पोर्टल खुलने की तिथि- नौ सितंबर 2025 (मंगलवार)
    • अंतिम तिथि - 22 सितंबर 2025 (सोमवार), रात 11:59 बजे तक

    comedy show banner
    comedy show banner