Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Class 10th Result 2017: पांचवें नंबर पर रहा पटना 95.50% छात्र पास

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 10:27 PM (IST)

    आज सीबीएसई के दसवीं बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए। 95.50% रिजल्ट के साथ ही पटना पांचवें नंबर पर रहा है। छात्र अपना रिजल्ट देखने को उत्सुक हैं।

    CBSE Class 10th Result 2017: पांचवें नंबर पर रहा पटना 95.50% छात्र पास

    पटना [जेएनएन]।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। इसमें पटना जोन के 95.5 फीसद बच्चे सफल हुए हैं। स्कूल बेस्ड परीक्षा में सबसे अधिक 99.62, बोर्ड बेस्ड में 94.05 और प्राइवेट में 13.04 फीसद बच्चे सफल हुए हैं। जोन वाइज रिजल्ट में पटना का स्थान पांचवां है। सबसे बेहतर रिजल्ट त्रिवेंद्रम और सबसे कम गुवाहाटी जोन का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि ओवर ऑल रिजल्ट 90.95 फीसद रहा है। कुल 2,06,138 परीक्षार्थियों को 10 क्यूमलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) मिला है। 13.65 फीसद बच्चों को 10 सीजीपीए मिला है। पटना जोन में 13 फीसद परीक्षार्थी 10 सीजीपीए प्राप्त करने में सफल रहे हैं। पिछले साल पटना जोन को चौथा स्थान मिला था। पहले और दूसरे स्थान पर क्रमश: त्रिवेंद्रम और चेन्नई जोन रहा था। तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ जोन था जो इस साल छठे स्थान पर चला गया है।

    पिछले साल 97.88 फीसद हुए थे सफल
    पिछले साल पटना जोन का रिजल्ट 97.88 फीसद था। इस साल 95.5 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसमें छात्राओं का फीसद 98.3 और छात्रों का 97.81 था।

    सात घंटे बाद दिखा परीक्षार्थियों को रिजल्ट
    सीबीएसई ने दोपहर 12 बजे से पहले रिजल्ट जारी करने की घोषणा किया था। पांच जोन का रिजल्ट 12:30 बजे तक जारी भी कर दिया गया। इससे परीक्षार्थियों की जिज्ञासा बढ़ गई। लेकिन, रिजल्ट शाम छह बजे के आसपास जारी होने से परीक्षार्थी हलकान दिखे। कई स्कूल प्रबंधन छात्रों को रविवार आने की सूचना देकर कार्यालय बंद कर दिए।

    10वीं में भी त्रिवेंद्रम जोन ने मारी बाजी
    12वीं की तरह ही सबसे बेहतर रिजल्ट त्रिवेंद्रम जोन का रहा है। यहां के 99.85 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए। दूसरे स्थान पर चेन्नई 99.62, तीसरे स्थान पर इलाहाबाद 98.23, चौथे स्थान पर देहरादून 97.27, पांचवें स्थान पर पटना 95.50, छठे स्थान पर चंडीगढ़ 94.34, सातवें स्थान पर अजमेर 93.30, आठवें स्थान पर भुवनेश्वर 92.15, नौवें स्थान पर दिल्ली 78.09 और 10वें स्थान पर 65.53 फीसद रिजल्ट के साथ गुवाहाटी जोन रहा।

    छात्रों का रिजल्ट थोड़ा बेहतर
    पिछले साल छात्राओं का सफलता दर छात्रों से 9.5 फीसद बेहतर था, लेकिन इस बार छात्रों ने बाजी मार ली है। ओवर ऑल रिजल्ट में 93.4 फीसद छात्र और 92.5 फीसद छात्राएं सफल रहीं हैं। पिछले साल 88.6 फीसद छात्राएं और 78.9 फीसद छात्राएं सफल हुईं थी।

    मॉडरेशन पॉलिसी की वजह से रिजल्ट में हुई देरी
    बता दें कि मॉडरेशन यानी नंबर बढ़ाने की पॉलिसी को लेकर चली खींचतान की वजह से इस बार सीबीएसई का 12वीं के रिजल्ट में भी थोड़ा लेट हो गया था। कॉलेज के हाई कट-ऑफ को देखते हुए सीबीएसई ने मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म कर दिया था, जिसके अंतर्गत कठिन सवालों पर स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं।

    वहीं, अभिभावकों की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने मॉडरेशन पॉलिसी का अनुसरण करने का निर्देश बोर्ड को दिया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि इस वर्ष परीक्षा में स्टूडेंट्स का मूल्यांकन ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के आधार पर किया जाए।

    बोर्ड ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख न करने का फैसला किया था। मॉडरेशन पॉलिसी के अंतर्गत कठिन सवालों के लिए स्टूडेंट्स को 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान है। 

    कैसे देखें परिणाम 

    एक बार परिणाम जारी किए जाने के बाद आप इन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वेब होस्टिंग लिंक www.results.nic.inwww.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

    छात्र दैनिक जागरण के jagranjosh.com पर क्लिक कर भी अपना रिजल्ट प्राप्‍त कर सकते हैं।

    कैसे करें लॉग इन

    रिजल्ट देखने से पहले अपने सभी जरूरी डिटेल्स अपने पास रख लें।

    जैसे प्रमाण पत्र, जन्म, रोल नंबर, स्कूल नंबर और केंद्र कोड वगैरह को अपने साथ रखें या इनकी डिटेल नोट करके साथ जरूर रखें।

    ऐसे देखें परिणाम 

    रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  www.cbseresults.nic.in  पर जाएं. यदि यह नहीं खुलती तो आपके पास दूसरे विकल्प भी हैं। आप  www.results.nic.in  या www.cbse.nic.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

    अब वेबसाइट पर लॉगिन करें। 

    इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

    रिजल्ट देखते समय अपने सीबीएसई रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर साथ ही रखें।

    जरूरी जानकारी भरें और सबमिट का बटन दबाएं।  

    सबमिट का बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।

    इसे सेव कर लें और डाउनलोड करना न भूलें।

    पिछले साल 28 मई को ही आ गए थे रिजल्‍ट

    पिछले साल सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 28 मई को ही जारी हो गए थे और 96.36 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मारी थी। लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 96.11 प्रतिशत था।

    comedy show banner
    comedy show banner