Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE 10th 12th Exam Date Sheet: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, विषयवार तारीख नोट करें

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 03:43 PM (IST)

    सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और तीन घंटे तक चलेगी। विद्यार्थियों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

    Hero Image
    सीबीएसई ने पहली बार 86 दिन पहले जारी किया परीक्षा शेड्यूल।

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बुधवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शेड्यूल (CBSE 10th 12th Board Exam Date Sheet) जारी कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में विद्यार्थियों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर (प्रश्न पत्र) पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है।

    • कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की इंग्लिश विषय की परीक्षा 15 फरवरी, साइंस की 20 फरवरी, सोशल साइंस की 25 फरवरी, हिंदी की 28 फरवरी, मैथ्स (गणित) की परीक्षा 10 मार्च और कंप्यूटर की परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी।
    • वहीं, कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की फिजिक्स विषय की परीक्षा 21 फरवरी, केमिस्ट्री की 27 फरवरी, मैथ्य की छह मार्च, इंग्लिश की 11 मार्च, हिंदी की 15 मार्च और बायोलॉजी की परीक्षा 25 मार्च को आयोजित की जायेगी।

    परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए 86 दिन पहले जारी हुआ शेड्यूल

    केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड की ओर से पहली बार 86 दिन पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा से करीब तीन महीने पहले परीक्षा शेड्यूल जारी करने का मुख्य उद्देश्य ये है कि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए बेहतर समय मिले। उन्होंने कहा कि परीक्षा शेड्यूल में दो विषयों के बीच गैप भी दिया गया है। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों को भी परीक्षा की तैयारी करने के लिये पर्याप्त समय मिलेगा।

    10वीं परीक्षा शेड्यूल

    तिथि विषय
    15 फरवरी इंग्लिश
    17 फरवरी म्यूजिक
    18 फरवरी वोकेशनल कोर्स
    20 फरवरी साइंस
    22 फरवरी संस्कृत
    25 फरवरी सोशल साइंस
    27 फरवरी भाषा
    28 फरवरी हिंदी कोर्स-ए, कोर्स-बी
    1 मार्च पेंटिंग
    10 मार्च गणित
    18 मार्च कंप्यूटर साइंस

    12वीं परीक्षा शेड्यूल

    तिथि विषय
    15 फरवरी आंत्रप्नोयरशिप
    17 फरवरी फिजिकल एजुकेशन
    18 फरवरी म्यूजिक
    21 फरवरी फिजिक्स
    22 फरवरी बिजनेस स्टडीज़
    24 फरवरी जियोग्राफी
    27 फरवरी केमिस्ट्री
    8 मार्च गणित
    11 मार्च इंग्लिश
    15 मार्च हिंदी
    17 मार्च भाषा
    18 मार्च पेंटिंग
    19 मार्च इकोनॉमिक्स
    22 मार्च पॉलिटिकल साइंस
    24 मार्च संस्कृत
    25 मार्च बायोलॉजी
    26 मार्च एकाउंटेंसी
    27 मार्च

    सोशियोलॉजी

    1 अप्रैल हिस्ट्री
    3 अप्रैल होम साइंस
    4 अप्रैल साइकोलॉजी