2,00,000 लाख रुपये की रिश्वत लेते दबोचे गए सहायक आयकर निदेशक, CBI का पटना में एक्शन
सीबीआई ने पटना आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। हैदराबाद के लच्छू रे की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई जिन्होंने अधिकारियों पर जब्त राशि छोड़ने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। अदालत ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर भेजा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आयकर विभाग पटना के सहायक निदेशक सहित तीन को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी आयकर कार्यालय के पास अदालतगंज इलाके से की गई।
गिरफ्तार होने वालों में आयकर विभाग, पटना के सहायक निदेशक (अनुसंधान) और 2021 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी आदित्य सौरभ, आयकर निरीक्षक (अनुसंधान) मनीष कुमार पंकज और मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज शामिल हैं।
सीबीआई ने बुधवार को तीनों को विशेष न्यायालय-एक के न्यायाधीश अविनाश कुमार की कोर्ट में पेश कर तीनों से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। कोर्ट ने तीनों आरोपितों को तीन दिनों के लिए रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। सीबीआइ ने तीनों आरोपितों के पटना के ठिकानों पर तलाशी भी ली है।
हैदराबाद के लच्छू रे ने दर्ज कराई थी शिकायत:
प्राथमिकी के अनुसार, हैदराबाद के लच्छू रे ने सीबीआई को लिखित शिकायत कर आरोप लगाया गया था कि सहायक निदेशक आदित्य सौरभ और आयकर निरीक्षक मनीष कुमार पंकज ने 13 लाख रुपये की जब्त राशि को छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये बतौर रिश्वत मांगा है।
यह राशि लच्छू रे के बहनोई प्रेमजीत कुमार से तीन जुलाई को पटना हवाई अड्डे पर जब्त की गई थी। रिश्वत के बदले राशि छोड़ने के साथ इस मामले में किसी तरह की जांच न करने की बात कही गई थी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआइ ने अपने स्तर से इसका सत्यापन कराया।
जांच में घूस लेने की बात सही पाए जाने पर सीबीआई ने जाल बिछाया। घूस की राशि लेने के लिए आयकर विभाग के बाहर अदालतगंज मजार के पास आयकर अधिकारियों को बुलाया गया। जैसे ही लच्छू रे ने दो लाख रुपये दिए, पहले से तैयार सीबीआई अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।