Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAT 2024 Result OUT: कैट में 14 अभ्यर्थियों को 100 परसेंटाइल, इंजीनियरिंग के छात्रों का दबदबा कायम

    आईआईएम कलकत्ता (IIM Kolkata) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का परिणाम (CAT Result 2024 OUT) जारी किया है। 14 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है जिनमें 13 पुरुष और 13 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले हैं। महाराष्ट्र के 5 अभ्यर्थी 100 परसेंटाइल में शामिल हैं। आईआईएम कलकत्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 99.88 परसेंटाइल तक बिहार के एक भी अभ्यर्थी नहीं है।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 20 Dec 2024 08:38 PM (IST)
    Hero Image
    14 छात्रों ने हासिल किया परफेक्ट स्कोर (जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का परिणाम जारी (CAT Result OUT) कर दिया है। 14 अभ्यर्थियों ने इस बार 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। इसमें 13 पुरुष अभ्यर्थी हैं। कैट 2024 की समन्वयक प्रो. राम्या तारकाड वेंकटेश्वरन ने बताया कि 100 परसेंटाइल में इस बार भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थियों का दबदवा रहा है। इसमें 13 इंजीनिरिंग के विद्यार्थी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    99.99 परसेंटाइल में 29 अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया है। इसमें सिर्फ दो महिला अभ्यर्थी और एक नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं। वहीं, 99.98 परसरेंटाइल में 30 अभ्यर्थी शामिल हैं। इसमें 29 पुरुष तथा 22 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थी हैं। इस बार भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थियों का दबदवा कायम है।

    आईआईएम कलकत्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 99.88 परसेंटाइल तक बिहार के एक भी अभ्यर्थी नहीं है। 100 परसेंटाइल में महाराष्ट्र के पांच अभ्यर्थी हैं। टॉप परफॉर्मेंस में महाराष्ट्र के अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक है। अभ्यर्थियों का रैंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

    2.93 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल:

    प्रो. वेंकटेश्वरन के अनुसार परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन लाख 29 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें एक लाख 19 हजार महिला, दो लाख 10 हजार पुरुष व 14 मंगलामुखी हैं। परीक्षा में दो लाख 93 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। इसमें एक लाख सात हजार महिला और एक लाख 86 हजार पुरुष व नौ मंगलामुखी हैं।

    कैट का आयोजन तीन से पांच दिसंबर तक किया गया था। तीन दिनों के नौ पालियों की आंसर-की पर 405 आपत्ति प्राप्त हुई थी। इसमें एक में भी बदालव नहीं किया गया है। सबसे अधिक 272 आपत्ति दूसरी पाली के वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रहेंशन के प्रश्न पत्र पर मिली। तीनों शिफ्टों में इस पेपर से संबंधित 371 आपत्ति थी।

    NIOS की बेसिक शिक्षा की परीक्षा एक फरवरी से

    राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने बेसिक शिक्षा के तहत परीक्ष की तिथि घोषित की है। शैक्षिक सत्र 2024 कक्षा तीन, कक्षा पांच, कक्षा आठ के समकक्ष की परीक्षा एक से 28 फरवरी तक आयोजित होगी।

    परीक्षा संचालित करने वाली ओबीई एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा की निर्धारित तिथि एनआईओएस के पोर्टल पर एक से 31 जनवरी के बीच अनिवार्य रूप से अपलोड कर दे।

    ये भी पढ़ें- CAT Result 2024: जीपी रांची के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, 98.35 परसेंटाइल के साथ धनबाद के वरेण्य टॉपर्स में शामिल