Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGIMS ने मरीजों के लिए लॉन्च किया प्रीपेड कैशलेस कार्ड, परिजन बिना कैश के अस्पताल में कर सकेंगे भुगतान

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:29 AM (IST)

    इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) पटना में मरीजों के लिए प्रीपेड कैशलेस कार्ड शुरू किया गया है। इससे मरीज और उनके परिजन अस्पताल में बिना नकद के भुगतान कर सकेंगे। आइजीआइएमएस और इंडियन बैंक के बीच इस संबंध में समझौता हुआ है जिससे दूर-दराज के लोग भी आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

    Hero Image
    आइजीआइएमएस पटना में मरीजों के लिए प्रीपेड कैशलेस कार्ड शुरू किया गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में मरीजों को भुगतान में विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रीपेड कैशलेस आइजीआइएमएस कार्ड लांच किया गया। इसके माध्यम से अब आइजीआइएमएस में भर्ती होने के समय ही कार्ड को मरीज के रजिस्ट्रेशन से जोड़ दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीज व उनके परिजन अस्पताल के किसी भी विभाग में जाने पर आसानी से कैशलेस भुगतान कर सकेंगे और दूर-दराज के इलाकों व देश के किसी भी कोने से अपने कार्ड में ऑनलाइन कैश मंगवाकर अस्पताल में परेशानी मुक्त भुगतान कर सकेंगे।

    इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह व आइजीआइएमएस निदेशक डॉ. बिंदे कुमार की उपस्थिति में मरीजों के भुगतान के लिए विशेष प्रीपेड कैशलेस आइजीआइएमएस कार्ड के लिए आइजीआइएमएस और इंडियन बैंक के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किया गया।

    इस अवसर पर डीन डॉ. ओम कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष कुमार, इंडियन बैंक से एरिया जनरल मैनेजर विवेक, आरएंडजीआर जनरल मैनेजर अंबुकमराज पी, जोनल मैनेजर अमन कुमार झा, उप महाप्रबंधक एफआर बुखारी भी उपस्थित थे।