Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहटा हवाई अड्डे के पास 10 एकड़ में बनेगा कार्गो टर्मिनल, प्रशासन से 10 एकड़ जमीन की मांग

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:02 PM (IST)

    भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने कार्गो टर्मिनल के लिए प्रशासन से 10 एकड़ जमीन की मांग की है। यह कार्गो टर्मिनल बिहार के औद्योगिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। बिहटा हवाई अड्डा पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए बन रहा है अब माल परिवहन का भी एक प्रमुख केंद्र बनेगा।

    Hero Image
    बिहटा हवाई अड्डे के पास 10 एकड़ में बनेगा कार्गो टर्मिनल

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहटा में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने कार्गो टर्मिनल के लिए प्रशासन से 10 एकड़ जमीन की मांग की है। यह कार्गो टर्मिनल बिहार के औद्योगिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। बिहटा हवाई अड्डा, पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए बन रहा है, अब माल परिवहन का भी एक प्रमुख केंद्र बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्गो टर्मिनल में सामान की लोडिंग-अनलोडिंग, भंडारण, और परिवहन जैसी गतिविधियां होंगी। यह आयात-निर्यात के लिए सामान की पैकिंग, कस्टम प्रक्रिया और लाजिस्टिक्स प्रबंधन की सुविधा प्रदान करेगा। टर्मिनल में आधुनिक सुविधाएं जैसे विशाल गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, कार्गो हैंडलिंग मशीनरी (फोर्कलिफ्ट, कन्वेयर सिस्टम), और स्वचालित सार्टिंग प्रणाली उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, कस्टम कार्यालय, सुरक्षा जांच के लिए स्कैनिंग उपकरण और ट्रक पार्किंग क्षेत्र भी बनाए जाएंगे।

    यह टर्मिनल बिहार के कृषि उत्पादों, हस्तशिल्प, और औद्योगिक वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा देगा। कोल्ड स्टोरेज की सुविधा से फल, सब्जियां और अन्य नाशवान सामान सुरक्षित रहेंगे। यह परियोजना न केवल स्थानीय रोजगार को बढ़ाएगी, बल्कि व्यापार और लाजिस्टिक्स क्षेत्र को भी सशक्त करेगी। बिहटा हवाई अड्डे के रनवे विस्तार के लिए पहले से ही 173.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण चल रहा है, और अब कार्गो टर्मिनल के लिए अतिरिक्त 10 एकड़ जमीन की मांग से परियोजना का महत्व और बढ़ गया है। 2027 तक पूर्ण होने वाली यह परियोजना बिहार को पूर्वी भारत का एक प्रमुख लाजिस्टिक्स केंद्र बनाने में मदद करेगी।

    अप्रैल 2027 में बिहटा एयरपोर्ट को आपरेशनल का रखा लक्ष्य

    बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अप्रैल 2027 तक आपरेशनल करने का लक्ष्य रखा गया है। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।पहले चरण में यात्री टर्मिनल भवन, सर्विस ब्लाक, फायर स्टेशन व एप्रन का निर्माण कार्य होना है। पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए 460 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। दूसरे चरण के कार्य के लिए एएआइ ने टेंडर जारी कर दिया है।

    इसी माह टेंडर अवार्ड कर दिया जाएगा। इसमें मल्टी लेवल कार पार्किंग, स्टाफ के लिए कालोनी का निर्माण, रनवे आदि शामिल है। बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण पर 1453 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस एयरपोर्ट से प्रतिदिन 3000 यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा, जिससे पटना और आसपास के क्षेत्रों में हवाई यात्रा और सुगम होगी।