Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Panchayat By Elections 2025: पंचायतों में रिक्त 2634 पदों पर उपचुनाव का हुआ एलान, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 07:50 AM (IST)

    बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त 2634 पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। मतदान 9 जुलाई को होगा और मतगणना 11 जुलाई को होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। छह पदों के लिए उपचुनाव होंगे जिनमें जिला परिषद सदस्य मुखिया सरपंच पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच शामिल हैं।

    Hero Image
    त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त 2634 पदों पर होगा उपचुनाव। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त 2634 पदों के लिए उप चुनाव की घोषणा हो गई है। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की।

    इसके साथ ही मतदान वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। छह श्रेणी के रिक्त पदों पर नौ जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 11 जुलाई को होगी।

    उप चुनाव की अधिसूचना 13 जून को जारी होगी। उसके बाद 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 14 जून से 20 जून तक नामांकन होगा। नामांकन-पत्रों की जांच 21 से 23 जून तक होगी।

    24 और 25 जून को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन और चुनाव-चिह्न का आवंटन 26 जून को होगा।

    छह पदों के लिए पड़ेंगे वोट 

    राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कुल छह पदों के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है। जिला परिषद सदस्य के आठ, मुखिया के 33, सरपंच के 83, पंचायत समिति सदस्य के 72, ग्राम पंचायत सदस्य के 839 और ग्राम कचहरी पंच के 1569 रिक्त पदों के लिए उप चुनाव हो रहा है। सभी पदों के लिए मतदान ईवीएम से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें