Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: पंचायतों के रिक्त पदों पर जुलाई में हो सकता है उपचुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:04 PM (IST)

    बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से पंचायत और ग्राम कचहरियों में उपचुनाव कराने की अनुमति मांगी है। आयोग जुलाई में 2635 पदों पर उपचुनाव कराने क ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंचायतों में रिक्त 2635 पदों पर जुलाई में हो सकता है उप चुनाव। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरियों में उप चुनाव कराने की राज्य सरकार से अनुमति मांगी है।

    आयोग का प्रयास जुलाई में 2635 पदों पर उप चुनाव कराने का है। पंचायती राज विभाग को इसके लिए आयोग ने प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है। अनुमति मिलते ही आयोग की ओर से शीघ्र चुनाव कार्यक्रम को घोषित कर जुलाई में मतदान कराने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिस्तरीय पंचायतों एवं ग्राम कचहरी के 2635 पदों पर उप चुनाव की तैयारी की जा चुकी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का काम संपन्न हो चुका है।

    जिन पदों पर उप चुनाव कराया जाना है उसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 840 पद, मुखिया के 63 पद, पंचायत समिति सदस्य के 72 पद, जिला परिषद सदस्य के आठ पद, ग्राम कचहरी पंच के 1569 पद और सरपंच के 83 पद सम्मिलित हैं।

    आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3358767 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1758892 है जबकि महिला मतदाता 1599785 है। इसके अलावा इन चुनाव क्षेत्रों में 89 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी मतदाता अपना नाम ढूंढने के लिए आयोग के वेबसाइट पर सर्च इलेक्टोरल रोल पर जाकर अपने विवरण या इपिक नंबर के माध्यम से अपना नाम खोज सकते हैं।

    आयोग की ओर से मतदाता और अभ्यर्थी के लिए टाल फ्री नंबर 18003457243 जारी किया गया है, जिसके माध्यम से सूचना या जानकारी प्राप्त की जा सकती है।