Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में दौड़ लगा रहे खरीदार, नहीं मिल रही कार; कुछ माडल के लिए सालभर तक करना होगा इंतजार

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 06:13 PM (IST)

    लग्न के कारण पटना के वाहन बाजार की रौनक बढ़ गई है। कार की बुकिंग जोरशोर से हो रही है। कुछ वाहनों की वेटिंग 12 से 14 माह तक पहुंच गई है। इस साल बुक करिए अगले साल कार पर चढ़िए।

    Hero Image
    पटना में लग्न के कारण कारों की बिक्री बढ़ गई है। सांकेतिक तस्वीर।

    दिलीप ओझा, पटना : लग्न के कारण कारों की बुकिंग सामान्य से दोगुना स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि यह तय है कि सबको गाड़ी नहीं मिल पाएगी। कुछ वाहनों की वेटिंग 12 से 14 माह तक पहुंच गई है। यानी इस साल बुकिंग कराएंगे तो अगले साल ही गाड़ी मिल पाएगी। पटना में करीब 3500 गाड़ियों की बुकिंग हुई है जिसमें 1700 गाड़ियों की डिलवरी होने का अनुमान है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों है किल्लत

    लंबे समय से सेमी कंडक्टर की किल्लत वैश्विक स्तर पर बनी हुई है। इस कारण मैन्यूफैक्चरिंग की गति सुस्त है। इसी पुर्जे से गाड़ियों का इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम संचालित होता है। इसकी उपलब्धता कम रहने से बाजार में कारों की किल्लत है।

    कहते हैं ग्राहक

    छह माह पहले बुकिंग कराने वालों को फिलहाल डिलीवरी दी जा रही है। पटना के सिद्धार्थ नगर के शक्ति कुमार सिंह ने कहा कि अक्टूबर 2021 में मैंने स्वीफ्ट डिजायर टूर एस सीएनजी माडल की बुकिंग कराई थी, कल डिलीवरी देने को कहा गया है। आरपीएस मोड के पास रहने वाले मुकेश कुमार ने कहा कि अर्टिगा की बुकिंग चार दिन पहले कराया हूं, नौ माह के बाद डिलीवरी देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार हैं इसलिए कामर्शियल उपयोग के लिए हम गाड़ी लेना चाहते हैं।

    कहते हैं डीलर

    अलंकार आटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि मांग से 60 प्रतिशत गाड़ी कम मिल रही है। डिजायर व वैगन आर की दो माह, ब्रिजा की तीन माह, अर्टिगा की औसतन आठ माह, बलेनो की दो माह की वेटिंग है। मेरे यहां 700 गाड़ियों की बुकिंग हुई है जिसमें 350 ग्राहकों को गाड़ी दे पाएंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शोरूम लीडर आटोमोबाइल्स के प्रबंध निदेशक पुष्पेश सरस ने कहा कि 125 गाड़ियों की बुकिंग हुई है। जो पहले से बुकिंग कराये हैं उन्हें ही गाड़ी मिल पाएगी। एक्सयूवी700 , एक्सयूवी 300, और थार के पेट्रोल वर्जन के लिए करीब चार माह, और डीजल वर्जन के लिए 12 से 14 माह तक की वेटिंग है। इम्पीरियल हुंडई के प्रबंध निदेशक उदय शंकर ओझा ने कहा कि मांग से 40 प्रतिशत कम गाड़ी मिल रही है। सीएनजी के लिए 50 सहित कुल 200 बुकिंग हुई है लेकिन 100 लोगों को ही गाड़ी मिलेगी। क्रेटा की पांच माह, सेंट्रो, औरा, न्योज व एसेंट की दो माह की वेटिंग है। बुद्धा टोयोटा के प्रबंध निदेशक परेश कुमार ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत कम आपूर्ति हो रही है इसलिए सभी को गाड़ी नहीं मिल पाएगी। 236 गाड़ियों की बुकिंग हुई है। इस माह 125 ग्राहकों को गाड़ी मिल पाएगी। शोरूम के कार्पोरेट सेल्स हेड राजन वर्मा ने कहा कि फार्च्यूनर की दो माह और इनोवा क्रिस्टा की डेढ़ माह की वेटिंग है।