पटना में बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण, फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती
पटना के गर्दनीबाग इलाके में एक व्यवसायी के दस वर्षीय बेटे का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के लिए दस लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बच्चे को बापू टावर के पास से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से अपराधियों ने व्यवसायी के दस साल के बच्चे का अपहरण कर लिया और उसे मुक्त करने के नाम पर दस लाख की फिरौती मांगी गई।
स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम तकनीकी अनुसंधान कर लगातार दबिश देने लगी। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को बापू टावर के पास छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अन्नू कुमारी ने बताया मामला संज्ञान में है। घटना की जांच की जा रही है।
गर्दनीबाग निवासी सोनू कुमार का दस वर्षीय पुत्र शुक्रवार की शाम घर के पास मंदिर के किनारे खड़ा था। पता चला कि कुछ लड़कों ने उसके मुंह पर गमछा लपेटकर कार से लेकर फरार हो गए हैं।
स्वजन उसकी खोजबीन में जुटे थे, तभी रात करीब नौ बजे के पिता के मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती की रकम नहीं देने पर धमकी दी गई। स्वजनों ने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस उन सभी स्थानों पर दबिश देने लगी, जहां संदेह हो रहा था। बताया जा रहा है कि बच्चे ने दो अपहरणकर्ताओं को पहचान लिया है। वह बच्चे को एक घर में ले गए थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके पीछे पुलिस पड़ी हैं, वह बच्चे को बापू टावर के पास छोड़कर भाग गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।