पटना में अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर व्यवसायी की मौत, पत्नी और दोस्तों से हो रही है पूछताछ
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बड़े व्यवसायी बिक्रम सिंह की अपार्टमेंट से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। वह कुल्हड़िया काम्प्लेक्स के मालिक थे और दोस्तों के साथ खाना-पीना करने के बाद अपार्टमेंट से निकलने वाले थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या दुर्घटना। पत्नी और दोस्तों से पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, पटना। कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित ग्रांड अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर शहर के बड़े व्यवसायी की मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के कुल्हड़िया निवासी बिक्रम सिंह के रूप में हुई है। जो पटना में कुहड़िया काम्प्लेक्स के मालिक भी थे। इसके सात कई अन्य जगह उनकी सम्पत्ति है। बताया जा रहा है घटना बीती रात करीब तीन बजे की है।
इधर सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। डीएसपी कोतवाली कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बिक्रम सिंह पहले ग्रांड अपार्टमेंट में रहते थे। हालांकि कुछ साल पहले उन्होंने फ्लैट बेच दिया था, लेकिन वहां के लोगों से उनकी जान-पहचान बनी हुई थी।
शुक्रवार की रात वह पत्नी दीप्ति सिंह के साथ अपने एक मित्र के घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वहां चार दोस्तों के साथ खाना-पीना हुआ और देर रात करीब दो बजे वह वहां से निकलने वाले थे। वह अपार्टमेंट से नीचे कैसे गिरे यह स्पष्ट नही हो सका है। प्राथमिक जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने छलांग लगाई या फिर दुर्घटनावश गिर पड़े। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीएसपी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मृतक के दो दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। बिक्रम की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उनकी पत्नी आरपीएस मोड़ के पास रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।