Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में 246 नए मार्गों पर चलेंगी बसें, पटना-मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों को मिलेगा फायदा

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:55 PM (IST)

    परिवहन विभाग ने पटना मुजफ्फरपुर भागलपुर और दरभंगा से नए कस्बों के लिए बसें चलाने का फैसला किया है। 246 नए मार्गों पर बसों के परिचालन के लिए सुझाव मांगे गए हैं। 230 पुराने रूटों में भी बदलाव किया जा रहा है। पटना शहरी क्षेत्र में भी कई नए रूट चिह्नित किए गए हैं जिनमें आइजीआइएमएस से गांधी मैदान और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जैसे मार्ग शामिल हैं।

    Hero Image
    जुड़ेंगे नए कस्बे, 246 नए अंतर्क्षेत्रीय मार्गों पर चलेगीं बसें

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा जैसे शहरों से नए कस्बों और इलाकों के लिए बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने 246 नए अंतर्क्षेत्रीय मार्गों पर सार्वजनिक वाहन चलाने का निर्णय लिया है। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से मिली अनुशंसा को विभाग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने 31 जुलाई की शाम चार बजे तक इसपर आपत्ति-सुझाव मांगे हैं। इसके अलावा विभाग ने 230 पुराने रूटों पर चल रहे सार्वजनिक यात्री वाहन के मार्गों में आंशिक संशोधन भी किया है।

    विभागीय जानकारी के अनुसार, जिन प्रमुख मार्गों पर सार्वजनिक वाहन चलाने की अनुशंसा की गई है उसमें पटना से घोसवरी, हिसुआ, औरंगाबाद, परासी, रामपुरचौक, वंशी सोनगांवा, सिरनी आदि शामिल हैं। इसके अलावा रामचंद्रपुर बस स्टैंड से नवादा शामिल है।

    वहीं, रूटों में शेखपुरा से राजगीर बस स्टैंड, नटवार से आरा, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से अकबरपुर, आरा पुरानी पुलिस लाइन से पीरो, पांची से बिहारशरीफ, बिहिया चौरस्ता से डिहरी, गांधी मैदान से भभुआ, दामोदरपुर से सासाराम, नौहट्टा से सासाराम बस स्टैंड, दानापुर स्टेशन से पटना साहिब आदि रूट भी शामिल है।

    इसके अलावा जमुनिया, मधवापुर से पटना, भिखनाठोरी से पटना, कनमा से पटना, रोसड़ा से पटना, नरकटियागंज से पटना, बैरगनिया से पटना, पटना से सोनवर्षा, बहेड़ी से पटना, कंटाही मोड़-सीतामढ़ी-पटना, पटना से कल्याणपुर, चकसिकंदर से पटना, मुजफ्फरपुर से पटना, जमुनिया से पटना, शिवहर से पटना, रक्सौल से पटना, पारू से पटना, छौरादानो से पटना, चनपटिया से पटना, रामनगर से पटना, भेलाही से पटना, बेलवाघाट से पटना, बाल्मिकीनगर से पटना, पुपरी से पटना, पुसा हॉस्पिटल से पटना, मधवापुर से पटना, फेनहारा से पटना, रामनगर से पटना, बगहा स्टेशन से पटना, चरौत से पटना, पटना से लालबंदी, पकड़िया से पटना, पटना से मोतिहारी, बसीपट्टी से पटना, तमुरिया से पटना, राजघाट से पटना, रसियारी से पटना आदि रूट पर राय मांगी गई है।

    पटना शहरी क्षेत्र में भी नई रूट हुए चिह्नित:

    विभाग ने पटना शहरी क्षेत्र में भी कई नई रूटों को बस एवं सार्वजनिक परिवहन के लिए चिह्नित किया है। इनमें आइजीआइएमएस अस्पताल से गांधी मैदान और आइजीआइएमएस से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जैसे रूट शामिल हैं।

    इसके अलावा गांधी मैदान से फुलवारीशरीफ एम्स, गांधी मैदान से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, दानापुर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, एम्स अस्पताल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, एयरपोर्ट से बस टर्मिनल, दानापुर कैंट से पटना साहिब जैसे रूट शामिल हैं। इनमें कई नए पड़ाव जोड़े गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner