Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News : हेराफेरी करने वाले बिल्डर-डीलर को तगड़ा झटका, खरीद-बिक्री की शर्तों पर पूरी करनी होगी देनदारी

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 10:28 AM (IST)

    Patna Latest News बिल्डर के साथ कार डीलरों को तगड़ा झटका लगा है। अब से दोनों खरीद-बिक्री की शर्तों के अनुरूप देनदारी पूरी करेंगे। दरअसल एक फ्लैट और कार में आई खराबी के कारण कस्टमर कोर्ट में पहुंच गए। एक मामला गाड़ी की वारंटी अवधि में ही एयरबैग खराब होने से संबंधित था। जिसमें एक्सल टूट गया था। दूसरे मामले में बिल्डर कस्टमर को फ्लैट के लिए टरका रहा था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना। अपने मकान और वाहन की इच्छा प्राय: हर व्यक्ति की होती है। हालांकि, हेराफेरी करने वाले यहां भी नहीं मानते। ऐसे ही दो मामले उपभोक्ता फोरम में आए। सौदे की पूरी राशि लेने के बाद भी बिल्डर फ्लैट देने से मुकर गया। दूसरी तरफ लगभग 14 लाख रुपये लेकर वाहन एजेंसी ने खराब गाड़ी पकड़ा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत पहुंची तो बिल्डर के साथ डीलर को भी तगड़े तमाचे लगे। अब दोनों खरीद-बिक्री की शर्तों के अनुरूप देनदारी पूरी करेंगे। अंजली श्रीवास्तव व उनके पति प्रमोद कुमार वर्मा ने इंपीरियल फाउंडेशन के विरुद्ध शिकायत की थी।

    पैसा लेने के बाद भी दूसरे को बेच दिया फ्लैट

    वे दोनों झारखंड में रामगढ़ जिला में माडूं थाना क्षेत्र अंतर्गत केडला गांव के मूल निवासी हैं। पटना के नेहरू नगर में गणेश विहार अपार्टमेंट में वर्ष 2011 में उन दोनों ने 18 लाख में 12 सौ वर्ग फीट के फ्लैट का अनुबंध किया। भुगतान के लिए एक्सिस बैंक से ऋण स्वीकृत हुआ।

    12 लाख रुपये बैंक खाते में गए और चार लाख नकद दिए गए। बाकी के दो लाख स्वामित्व मिल जाने पर दिए जाने थे। हालांकि, 16 लाख रुपये पा जाने के बाद इंपीरियल फाउंडेशन उन्होंने टरकाने लगा। उसने वह फ्लैट किसी और ग्राहक को बेच दिया।

    आयोग के अध्यक्ष विधु भूषण पाठक व सदस्य रजनीश कुमार ने इंपीरियल फाउंडेशन को दोषी पाया। निर्देश दिया कि अनुबंध के अनुसार अविलंब फ्लैट दिया जाए, अन्यथा शिकायत की तारीख से 12 प्रतिशत ब्याज जोड़कर कुल राशि वापस की जाए। शिकायत जून 2013 में दर्ज हुई थी।

    2014 में खरीदी थी गाड़ी

    पटना में किदवईपुरी के परमजीत सिंह हंसपाल की शिकायत महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी और न्यू बाइपास स्थित करण आटोमोबाइल्स के विरुद्ध थी। वर्ष 2014 में 1375844 रुपये में उन्होंने एक चारपहिया वाहन लिया था। एक लाख किलोमीटर परिचालन के लिए तीन वर्ष की वारंटी थी।

    परमजीत की शिकायत थी कि गाड़ी अंदर से बहुत ही खराब थी। संभवत: पुरानी रही हो। उसका कभी एयरबैग फेल किया, कभी एक्सल टूटा तो कभी गियर बाक्स खराब हो गया। एक्सल टूट जाने के कारण ड्राइवर घायल भी हो गया।

    विद्वान निर्णयकर्ताओं ने पाया कि बेशक कंपनी ने हर शिकायत पर गाड़ी की मरम्मत की, लेकिन वारंटी की अवधि में एयरबैग का खराब हो जाना गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री पत्नी संग पहुंचे बिहार, पितरों के मोक्ष की कामना के लिए गया जी में कर रहे पिंडदान

    उपरोक्त बेंच ने कंपनी और एजेंसी को छह प्रतिशत ब्याज के साथ बतौर हर्जाना सवा लाख रुपये देने का आदेश दिया। ब्याज की गणना शिकायत की तारीख (26 सितंबर, 2016) से होगी। इसके अलावा परमजीत को मुकदमेबाजी में खर्च हुए 10 हजार रुपये भी मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- मधुबनी में देर रात 50 से ज्यादा डकैतों का तांडव, पुलिस पर बम फेंककर हुए फरार; महिला समेत सात लोग घायल