बजट: पटना व गया से दिल्ली व हावड़ा के लिए चलेंगी वंदे भारत ट्रेन
वाराणसी से वाया गया होकर इसी साल से चलाई जाएगी वंदे भारत ट्रेन

चन्द्रशेखर, पटना
देश में सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को गया व पटना से दिल्ली के लिए चलाने की तैयारी चल रही है। यह ट्रेन आठ से नौ घंटे में दिल्ली से पटना अथवा गया जंक्शन पहुंच जाएगी। पटना से हावड़ा के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और इसमें केवल बैठने की ही व्यवस्था होगी। इतना ही नहीं वाराणसी से हावड़ा के लिए वाया गया होकर भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। इस बार के बजट में तीन साल के अंदर ऐसे 400 वंदे भारत ट्रेनों के चलाने की घोषणा की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में वाराणसी से हावड़ा वाया गया जंक्शन वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए डीडीयू से आसनसोल तक 160 की गति से ट्रेन चलाने के लिए विशेष रूप से कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे ट्रैक को मजबूत करने के साथ ही इस रेलखंड पर इलेक्ट्रानिक सिग्नल सिस्टम शुरू किया जा रहा है। पूरे रेल खंड में यह सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसी वित्तीय वर्ष में इसे पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। इसी साल वंदे भारत ट्रेन भी इस रेलखंड पर दौड़ने लगेंगी। डीडीयू से झाझा वाया पटना जंक्शन 160 की गति पर ट्रेनों के चलाने पर तेजी से काम चल रहा है। हालांकि अभी इसमें एक साल का समय लगने की संभावना है। अगले साल तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से पांच से छह वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। निजी आपरेटरों द्वारा पटना-दिल्ली, पटना-हावड़ा, वाराणसी-हावड़ा वाया पटना व वाया गया चलाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों की आक्यूपेंसी बेहतर मानी गयी है। हर सीजन में इस रूट पर चलने वाली तमाम ट्रेन फुल रहती हैं। निजी आपरेटर इस बात को मानते हैं कि ट्रेनों की आक्युपेंसी औसतन 70 प्रतिशत भी होगी तो कोई परेशानी नहीं होगी। इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ा ही अधिक रखा जाएगा। ट्रेन में भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।