BSSC Exam: कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए तैनात हुए दो दर्जन पदाधिकारी व 25 सौ जवान
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात हुए दो दर्जन पदाधिकारी व 25 सौ जवान 58 सेंटर जोन सेक्टर और उडऩ दस्ता में बंटे 09 डीएसपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर व दारोगा भी तैनात 06 कंपनी अतिरिक्त जवानों की सेंटरों पर तैनाती

पटना, जागरण संवाददाता। BSSC inter level main examination: बीएसएससी इंटरस्तरीय परीक्षा को लेकर प्रशासन इस बार जरा भी चूक के लिए तैयार नहीं है। परीक्षा के आयोजन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसे लेकर पुलिस महकमा भी पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार को होने वाले इस परीक्षा को लेकर जिले के 58 केंद्रों पर 25 सौ से अधिक जवान तैनात रहेंगे। जिले को जोन और सेक्टर सेक्टर में बांट कर उडऩ दस्ता भी बनाया गया है। इसमें नौ डीएसपी, 13 इंस्पेक्टर और 12 दारोगा भी तैनात किए गए हैं। ये सेंटर के अंदर से बाहर तक नजर रखेंगे। साइबर सेल की टीम भी पूरी तरह सतर्क है।
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और डीएसपी के साथ बैठक में बनी योजना
गुरुवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और डीएसपी के साथ बैठक भी हुई। वहीं पुलिस मुख्यालय से मिले अतिरिक्त जवानों को भी सेंटर तैनात किया गया है। हर सेंटर पर जवानों के साथ एक पुलिस पदाधिकारी को नियुक्ति किया गया है। साथ ही दो पाली में होने वाली परीक्षा के दौरान सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर अपने अपने थाना क्षेत्रों के सेंटरों पर नजर रखेंगे। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इस पर भी निगरानी की जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व की परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इंतजाम किए गए है। अभ्यर्थियों को सेंटरों पर आने जाने में परेशानी न हो और यातायात को लेकर जगह जगह जवानों को तैनात किया गया है।
गड़बड़ियों के कारण कई बार रद हो चुकी है यह परीक्षा
यह परीक्षा पहले ही काफी देर से हो रही है। इस परीक्षा के लिए वर्ष 2014 में ही विज्ञापन निकाला गया था। बार-बार परीक्षा रद होने के कारण छह साल में भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इस परीक्षा के जरिये 11 हजार से अधिक पदों पर बहाली होनी है। 18 लाख युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। वर्ष 2016 में आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के कारण रद कर दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।