बिहार : BSSC की परीक्षा का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर लीक, आयुक्त ने दिये जांच के आदेश
बिहार में आज एक और परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की चर्चा हवा में है। ताजा मामला बिहार कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा का है ...और पढ़ें

पटना। बिहार में आज एक और परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की चर्चा हवा में है। ताजा मामला बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा का है। बताया जा रहा है कि इसका प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर लीक होकर वायरल हो गया।
रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा हो रही थी। पहली पाली में हिन्दी तथा दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन, रिजनिंग व गधित की परीक्षा हुई।
दूसरी पाली की परीक्षा में हुआ लीकेज
दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होते ही सामान्य अध्ययन सहित अन्य विषयों के 90 प्रश्नों के उत्तर व्हाट्सएप पर वायरल हो गए।
आयाेग ने कहा, नहीं हुआ लीक
आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना को अफवाह करार दिया है। उन्होंने ऐसी घटना से इंकार किया है।
आयुक्त ने दिया जांच का आदेश
प्रश्न पत्र लीक के मामले में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने डीएम को निर्देश दिया है कि वे अविलंब अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यीय टीम से (जिसमें एक उप समाहर्ता तथा एक DSP होंगे ) जांच कराकर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट दें।
पहले भी लीक हुए प्रश्नपत्र
विदित हो कि इसके पहले बिहार में ही एसएससी की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हो गया था। इस कारण बाद में परीक्षा को रद करना पड़ा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।