Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी मात्रा में गोलियों और हथियार के साथ बीएसएफ जवान गिरफ्तार, अरवल में एसटीएफ ने पकड़ा

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 01:26 PM (IST)

    अरवल जिले से बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। झारखंड से पीछा करती आई एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से कई हथियार और पांच सौ गोलियां बरामद की गई हैं।

    Hero Image
    बरामद हथियार के साथ गिरफ्तार बीएसएफ जवान (पीछे खड़ा)। जागरण

    अरवल, जागरण संवाददाता। कार से जा रहे बीएसएफ के एक जवान(BSF Jawan) को भारी मात्रा में गोली व हथियार के साथ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ तथा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जवान जयकिशोर राय से पूछताछ की जा रही है। रांची से पीछा करती आ रही एसटीएफ की टीम ने अरवल जिला मुख्यालय के भगत सिंह चौक के समीप उसे गिरफ्तार किया है। इसमें जिला पुलिस की टीम ने भी सहयोग किया। गिरफ्तार जवान जयकुमार राय है। जवान के पास से दो रेगुलर राइफल, एक रेगुलर पिस्‍टल, एक फर्जी रजिस्‍ट्रेशन की कार और 500 गोलियों की बरामदगी हुई है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सख्‍ती से की जा रही है पूछताछ 

    दरअसल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बीएसएफ जवान जय कुमार राय हथियार के साथ हुडंई कार से रांची  से निकला है। कार पर सीमा सुरक्षा बल लिखा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने पीछा किया। अरवल जिला पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पीछा करती आई टीम ने अरवल जिला मुख्यालय के भगत सिंह चौक के पास कार को पकड़ा। कार में जवान के स्‍वजन भी थे। पुलिस बीएसएफ के अधिकारियों से भी उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुट गई है। एसपी राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार जवान जय कुमार राय के साथ-साथ कार में सवार उसके स्‍वजनों से भी पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में गोली व हथियार किस उद्देश्‍य से ले जाए जा रहे थे। भाेजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर निवासी बीएसएफ जवान जय पुकार राय के साथ वाहन पर पत्‍नी रुबी देवी, पुत्री बबिता कुमारी, पुत्र विक्की राय तथा बिट्टू कुमार सवार थे।

    इतनी बड़ी मात्रा में गोली और हथियार मिलने से पुलिस भी हैरान है। पुलिस को आशंका है कि किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्‍य से इन्‍हें ले जाया जा रहा था। हालांकि अभी पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया है। उनका कहना है कि पूरी तरह पूछताछ के बाद ही स्थिति स्‍पष्‍ट हो पाएगी। अब देखना है कि‍ सामने क्‍या निकलकर आता है।