Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Intermediate Result 2017: बिहार टॉपर को मिलेगा एक लाख के साथ लैपटॉप

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 11:38 PM (IST)

    इस बार बिहार बोर्ड के टॉपर को राज्य सरकार एक लाख की इनामी राशि और एक लैपटॉप देगी। इसके साथ ही सेकेंड टॉपर को 75000, थर्ड टॉपर को 50,000 और लैपटॉप और ई-बुक रीडर दिया जाएगा।

    BSEB Intermediate Result 2017: बिहार टॉपर को मिलेगा एक लाख के साथ लैपटॉप

     पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड के मैट्रिक और  इंटरमीडिएट परीक्षा में बिहार टॉपर को एक लाख की इनामी राशि और लैपटॉप मिलेगा। दूसरा स्थान पाने वाले को 75,000 और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50,000 नकद के साथ लैपटाॅप और ई बुक रीडर भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त इंटर में चौथा व 5 वां स्थान प्राप्त करने वालों एवं मैट्रिक में चौथे से दसवें स्थान पर आने वालों को भी पहले की तरह राशि एवं लैपटाॅप के साथ अन्य सामग्री दी जाएगी।

    मैट्रिक व इंटर के टॉपर को पहले 25 हजार रुपए और लैपटॉप दिए जाते थे। इस साल से 75 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की शासी निकाय की बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की।

    बैठक में शिक्षक पात्रता परीक्षा, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा (दो वर्षीय), डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा (दूरस्थ शिक्षा) व सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा आदि के लिए परीक्षा नियंत्रक का पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई।

    यह भी पढ़ें: BSEB Intermediate Result 2017: biharboard.ac.in पर जारी हुआ रिजल्ट

    परीक्षा नियंत्रक (विविध) के नियंत्रण में परीक्षा केन्द्रीय के नाम से अलग प्रशाखा बनेगी। 3 सेक्शन अफसर, 3-3 सहायक, 3 आॅपरेटर व 3 पदचर की व्यवस्था भी होगी। पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए भी पद सृजित होंगे।

    यह भी पढ़ें: BSEB Intermediate Result 2017: खुशबू कुमारी बनीं साइंस टॉपर