Bihar Board: इंटर में फेल छात्र-छात्रा कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Bihar Board Inter Compartmental Exam Dates 2021 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में फेल छात्र छात्रा चाहे तो कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होकर अपना परिणाम बेहतर कर सकते हैं इसके लिए आवेदन की तिथियां और परीक्षा की तिथियां भी जारी कर दी गई हैं।
पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्क। Bihar Board Inter Compartmental Exam Dates 2021: विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2021 के नतीजे पहले ही जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में करीब 80 फीसद छात्र -छात्रा सफल रहे हैं। जो 20 फीसद छात्र- छात्रा इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए, उनके लिए अभी भी मौका है बशर्ते वह अधिकतम दो विषयों में ही फेल हुए हों। ऐसे छात्र- छात्रा अगले महीने होने वाली 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होकर अपना रिजल्ट बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए बिहार बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी हैं। बिहार बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 5 मई के बीच लेगा।
10 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार बोर्ड की इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आवेदन दिया जा सकता है। इस परीक्षा के परिणाम मई महीने में जारी कर दिए जाएंगे। अगर कोई छात्र या छात्रा कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होकर 12वीं पास कर जाता है तो उसका 1 साल बर्बाद होने से बच जाएगा और वह इसी सत्र से अगले कोर्स के लिए नामांकन करा सकेगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए यह शर्त जरूरी है कि संबंधित छात्र- छात्रा अधिकतम दो विषयों में ही अनुत्तीर्ण हुआ हो। 2 विषयों से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।
स्क्रूटिनी के लिए भी बिहार बोर्ड दे रहा है मौका
इसी तरह इंटर की वार्षिक परीक्षा में सफल किसी छात्र- छात्रा को अगर अपने परिणाम से संतोष नहीं है तो वह अपनी कॉपी पुनः जांचने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए आवेदन 1 अप्रैल से लिए जाएंगे। एक विषय में कॉपी की पुनः जांच कराने के लिए ₹70 शुल्क का भुगतान छात्र -छात्रा को करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।