Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: नशे की लत में लोग बन रहे अपनों के कातिल, पुड़िया पहुंचाने वाले तो पकड़े गए पर सरगना पकड़ से बाहर

    By Ashish ShuklaEdited By: Roma Ragini
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 10:57 AM (IST)

    पिछले एक साल में 36 से अधिक आरोपियों को ब्राउन शुगर और स्मैक की पुड़िया के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है लेकिन सरगना तक पुलिस पहुंच नहीं सकी है। कंकड़बाग कदमकुआं गर्दनीबाग शास्त्रीनगर सहित सात थाना क्षेत्र में सबसे अधिक ब्राउन शुगर बरामद हुई।

    Hero Image
    पटना में ब्राउन शुगर और स्मैक की तस्करी में कई गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पटना। ब्राउन शुगर और स्मैक जैसे नशीले पदार्थ की पुड़िया पहुंचाने वाले कई पकड़े गए हैं, पर इसके सरगना तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच सकी है, जो युवाओं को नशे की लत लगा रहा है। आखिरकार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सरगना का पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक साल में 36 से अधिक आरोपियों को ब्राउन शुगर और स्मैक की पुड़िया के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसमें सेवन करने वाले और कैरियर की संख्या अधिक रही, लेकिन मादक पदार्थ की तस्करी के लिए बनाई जा रही चेन का सरगना कौन है, इस पर कोई बड़ी सफलता अभी तक नहीं मिली है।

    इन क्षेत्रों में सबसे अधिक बरामद हुई ब्राउन शुगर

    कंकड़बाग, कदमकुआं, गर्दनीबाग, शास्त्रीनगर, जक्कनपुर, पीरबहोर, दानापुर इन सात थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक ब्राउन शुगर (बीएस) और स्मैक के साथ गिरफ्तारियां होती हैं। सूत्रों की मानें तो कंकड़बाग के आधा दर्जन से अधिक इलाकों में सुबह से शाम तक युवा ब्राउन शुगर की पुड़िया खरीदते नजर आते हैं।

    यहां तक कि कई महीनों तक इस थाना के मोड़ पर ही एक पूरा परिवार ब्राउन शुगर की पुड़िया बेच रहा था। साल 2022 में जक्कनपुर में पुलिस ने नीरज नाम के एक युवक को 350 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। आठ माह पूर्व दानापुर की पुलिस ने छह लोगों को 45 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था।

    छह महीने पहले पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने दो लोगों को 63 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। नवंबर 2022 में दीघा थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ दो को गिरफ्तार किया। अप्रैल 2022 में गर्दनीबाग पुलिस ने 500 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इन सबकी गिरफ्तारी तो हुई, लेकिन गिरोह की चेन को पुलिस नहीं तोड़ सकी।

    नशे ने बना दिया कातिल, पिता का गला रेता

    मार्च 2022 में फुलवारीशरीफ निवासी एक युवक स्मैक का सेवन कर रहा था। नशे की लत से घर वाले भी परेशान थे। एक बार पुलिस ने उसे जेल भेज दिया तो पिता ने उसकी जमानत कराई। पिता उसे नशे से दूर रहने के लिए टोकने लगे। इससे तंग आकर युवक ने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी।

    पिता ने बेटे की सुपारी देकर हत्या कराई

    दीघा में दो सहोदर भाई स्मैक और गांजा का सेवन करते थे। अगस्त 2022 में नशे में धुत होकर दोनों ने तलवार से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी थी। साल 2021 में गौरीचक में एक युवक की हत्या हो गई। पुलिस की छानबीन में चौकाने वाली बात उजागर हुई। इसमें पिता ने ही बेटे की सुपारी देकर हत्या करा दी थी। पिता ने दो शूटरों को 85 हजार रुपये दिए थे। पुलिस आरोपित पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ करने लगी।

    तीन साल पहले पीरबहोर थाने की पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से नौ किलो 800 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था। समस्तीपुर, गर्दनीबाग और बेउर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पुलिस को सूचना मिली कि तीनों पटना के अभिमन्यु के लिए काम करते हैं, जो गिरोह का सरगना है। फिलहाल, वह पुलिस या अन्य एजेंसी की गिरफ्त में नहीं आ सका।

    एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि हाल के दिनों में कंकड़बाग, पत्रकारनगर, चौक सहित कई अन्य थाना क्षेत्र से गिरफ्तारियां हुई हैं। इसमें तस्कर भी शामिल थे। मादक पदार्थों की तस्करी या बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।