Bihar News: अब 60 मीटर लंबाई तक के पुल सड़कों के रख रखाव वाले काम के साथ जुड़ जाएंगे
60 मीटर लंबाई तक के पुलों की संख्या लगभग 15 हजार है। रख रखाव के लिए राशि का प्रविधान सड़कों के मेंटेनेंस के लिए बने पैकेज में ही किया जाएगा। एक-एक पैकेज में न्यूनतम सौ पुल आ सकते हैं। राज्य उच्च पथों पर स्थित पुलों को पैकेज में शामिल किया जा रहा।

राज्य ब्यूरो, पटना। अब 60 मीटर लंबाई तक के पुल सड़कों के रख रखाव वाले काम के साथ जुड़ जाएंगे। नवंबर के बाद नए तरह के पैकेज के साथ काम आरंभ होगा। पथ निर्माण विभाग के स्तर पर इसका इस्टीमेट तैयार किया जा रहा।
हजार पुलों का रख रखाव संभव हो सकेगा
पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 60 मीटर लंबाई तक के पुलों की संख्या लगभग 15 हजार है। इन पुलों के रख रखाव के लिए राशि का प्रविधान सड़कों के मेंटेनेंस के लिए बने पैकेज में ही किया जाएगा। इस हिसाब से एक-एक पैकेज में न्यूनतम सौ पुल आ सकते हैं। राज्य उच्च पथों पर स्थित पुलों को पैकेज में शामिल किया जा रहा।
पुलों के स्ट्रक्चरल कंपोनेंट पर भी काम
वर्तमान में 60 मीटर तक के पुलों के रख रखाव की व्यवस्था यह थी कि उसके ऊपर वाली सतह पर ही काम होता था। अब नयी व्यवस्था के तहत जो पैकेज तैयार हो रहा उसके तहक पुलों के स्ट्रक्चरल कंपोनेंट की भी जांच होगी। यह काम रोड मेंटेनेंस पालिसी का ही हिस्सा हाेगा।
डिवीजन के आधार पर निर्माण कंपनियों के साथ करार
पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के जो डिवीजन हैं उसके आधार पर निर्माण कंपनियाेंं के साथ करार होगा। यह एक तय अवधि के लिए होगा। करार के तुरंत बाद पुलों की सेहत पर बनेगी संपूर्ण रिपोर्ट बनेगी। इसमें पुलों के संपूर्ण हिस्से का ब्योरा होगा।
पुल में किसी भी हिस्से की गड़बड़ी को संबंधित निर्माण कंपनी द्वारा ठीक किया जाएगा। उसकी रिपोर्ट संबंधित डिवीजन को उपलब्ध करा दी जाएगी। एक तय अवधि तक संबंधित पुल के रख रखाव का जिम्मा निर्माण कंपनी के पास रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।