Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मी की पत्नी ने चेन स्नेचर को पकड़ा, गहने और बाइक बरामद

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 10:28 AM (IST)

    दानापुर में एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए चेन स्नैचर को पकड़ा। महिला ने बाइक सवार बदमाश को पकड़ा जिससे वह गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने चेन बाइक और मोबाइल जब्त किए। आरोपियों की पहचान शुभम और विशाल के रूप में हुई है।

    Hero Image
    पुलिसकर्मी की पत्नी की बहादुरी से चेन स्नैचर पकड़ा गया

    संवाद सहयोगी, दानापुर। एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए चेन स्नेचर को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घटना के समय महिला ने बाइक सवार चेन स्नेचर को पकड़ लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने महिला की चेन बरामद कर ली और घटना में प्रयुक्त बाइक तथा दो मोबाइल भी जब्त किए। पकड़े गए आरोपितों की पहचान शुभम और विशाल कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बिहटा के डोमनिया पुल महावीर नगर कृष्णानगर में रहते हैं।

    जानकारी के अनुसार रिंकू कुमारी कोईलवर के रतनपुर चांदी की निवासी हैं, दानापुर थाना क्षेत्र के आर के पुरम इलाके में रहती हैं। बुधवार को रिंकू डॉक्टर के पास जाने के बाद लौट रही थीं।

    सगुना उतरकर वह नारियल पानी लेने के लिए खड़ी थी, तभी बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने उनके गले से चेन झपट ली। रिंकू ने साहस दिखाते हुए पीछे बैठे बदमाश की कालर पकड़ ली, जिससे बाइक अनबैलेंस हो गई और दोनों गिर पड़े।

    यह देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से चेन स्नेचिंग की इस घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

    पुलिस ने आरोपितों के पास से महिला का सोने का जितिया, दो स्क्रीन टच मोबाइल और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की है। मामले की जांच जारी है।