Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार BPSC में एक प्रश्न पत्र से आयोजित होंगी चार परीक्षाएं, आवेदन से लेकर Exam की जानें सभी डिटेल्स

    By Jai Shankar BihariEdited By: Roma Ragini
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 01:45 PM (IST)

    BPSC Exam सिविल सेवा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी के रिक्त पदों की प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा। आयोग ने एक प्रश्न पत्र से परीक्षा लेने की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर चयन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

    Hero Image
    BPSC: पहली बार BPSC में एक प्रश्न पत्र से आयोजित होंगी चार परीक्षाएं

    जयशंकर बिहारी, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सहित चार प्रारंभिक परीक्षाओं का आयोजन एक ही प्रश्न पत्र से करेगा। राज्य में पहली बार सिविल सेवा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी के रिक्त पदों की प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त चारों की मुख्य परीक्षा में 100 अंकों की हिंदी और 300-300 अंकों के सामान्य अध्ययन प्रथम व द्वितीय पत्र और निबंध के प्रश्न पत्र भी समान होंगे। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर चयन के लिए मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

    सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि आयोग पहली बार चार परीक्षाओं का एक साथ आयोजन कर रहा है। सिविल सेवा के 235, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 10, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के 100 और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी के एक पद के लिए 15 जुलाई से एक साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

    वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in) पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है। इसको लेकर विभाग की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

    साक्षात्कार में सभी के लिए 120 अंक निर्धारित

    69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की मेधा सूची मुख्य परीक्षा में 300-300 अंकों के सामान्य अध्ययन पेपर एक व दो और निंबध और 120 अंकों के साक्षात्कार में कुल 1020 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।

    बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी की मेधा सूची 300-300 अंकों की सामान्य अध्ययन पेपर एक व दो और वैकल्पिक विषय और 120 अंकों के साक्षात्कार में कुल 1,020 में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी।

    पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी के लिए 300-300 अंकों के सामान्य अध्ययन पेपर एक व दो, निंबध और वैकल्पिक विषय और 120 अंकों के साक्षात्कार में कुल 1320 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।

    मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय के प्रश्न होंगे अलग

    सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चारों पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 100 अंकों की सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन पेपर एक व दो तथा निबंध के प्रश्न पत्र भी एक ही होंगे। हिंदी में क्वालीफाई करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को कम से कम 30 अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, सभी के वैकल्पिक विषय के प्रश्न पत्र अलग-अलग होंगे।

    अभ्यर्थी चिह्नित विषयों में से किसी एक का चयन वैकल्पिक पेपर के लिए कर सकते हैं। सिविल सेवा के लिए इनके प्रश्न 100 अंकों का बहुविकल्प आधारित वस्तुनिष्ठ और क्वॉलीफाई होगा।

    इसमें सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

    इसके अलावा, अन्य तीनों पदों के लिए वैकल्पिक विषय की परीक्षा विषयनिष्ठ होगी। इसमें प्राप्त अंकों को चयन की मेधा सूची में शामिल किया जाएगा।