BPSC TRE 3.0 Exam Date: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी, इस लिंक से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
BPSC TRE 3.0 Exam Date शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) 10 से 12 जून को आयोजित होगी जबकि परिणाम 10 जुलाई को जारी होगा। इसके माध्यम से 87774 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके अतिरिक्त शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब हर साल 24 अगस्त को आयोजित होगी। इस कड़ी में चौथा चरण की परीक्षा 24 अगस्त को होगी इसका परिणाम 24 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE 3.0 Exam Date बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) की पुनर्परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी। आयोग की ओर से शुक्रवार को विभिन्न परीक्षाओं के लिए संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें विभिन्न परीक्षाओं की तिथि भी निर्धारित की गई है।
संशोधित कैलेंडर के अनुसार, शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) 10 से 12 जून को आयोजित होगी, जबकि परिणाम 10 जुलाई को जारी होगा। इसके माध्यम से 87774 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके अतिरिक्त शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब हर साल 24 अगस्त को आयोजित होगी। इस कड़ी में चौथा चरण की परीक्षा 24 अगस्त को होगी, इसका परिणाम 24 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा।
इसके साथ इस वर्ष 40247 प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए भी परीक्षा 13 जून को आयोजित होगी। इसका परिणाम 18 जुलाई को जारी होगा। प्रधानाध्यापक के 6064 पदों के लिए परीक्षा 14 जून को, जबकि परिणाम 20 जुलाई को जारी होगा। सिमुलतला आवासीय स्कूल जमुई में सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री शिक्षक के 62 पदों के लिए 23 जून को परीक्षा आयोजित होगी। परिणाम 21 जुलाई को जारी होगा। अभ्यर्थी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर वार्षिक कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।
एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हर साल 30 सितंबर को
बीपीएससी की एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा अब हर साल 30 सितंबर को आयोजित होगी। परिणाम पांच से सात नवंबर को जारी होगा। मुख्य परीक्षा तीन से सात जनवरी को होगा व परिणाम 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त को होगा। फाइनल परिणाम 31 अगस्त को जारी होगा। इसमें सहायक, सीडीपीओ, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ) और अन्य पदों के लिए परीक्षाएं शामिल की है।
69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा तीन से 21 जनवरी तक हुआ था। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी होगा, जबकि साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त को आयोजित होगा। परिणाम 31 अगस्त को आएगा। इस परीक्षा के माध्यम से 475 पदों पर नियुक्ति होगी।
डीआइ का परिणाम 30 को
आयोग की ओर से ड्रग्स इंस्पेक्टर के 55 पदों के लिए साक्षात्कार 20 अप्रैल को खत्म हो जाएगा, परिणाम 30 अप्रैल को जारी होगा। बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा के तहत 155 पद भरे जाएंगे। इसके लिए मुख्य परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2023 को आयोजित हुई थी। परिणाम 31 मई को जारी होगा। असिस्टेंट आर्टिटेक के 106 पदों पर 14 से 15 जून तक परीक्षा एवं रिजल्ट 25 जुलाई को जारी होगा।
सब डिविजनल एग्रीकल्चर आफिसर एंड इक्विवेलेंट असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 1051 पदों पर होगी। इसके लिए एक से चार मार्च को परीक्षा आयोजित हुई थी। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। इंटरव्यू 18 जून से शुरू होगा। फाइनल रिजल्ट 25 जुलाई को जारी होगा।
ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के लिए परीक्षा 21 व 22 जून को
ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पद भरे जाएंगे। इसके लिए परीक्षा 21 से 22 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। 30 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा। साक्षात्कार 20 अगस्त को, फाइनल रिजल्ट पांच सितंबर को जारी कर दिया जाएगा। निदेशक कम स्टेट फायर आफिसर के एक और स्टेट फायर कंसल्टेंट एंड एडवाइजर के एक पद पर भर्ती होगी।
आइटीआइ के उप प्राचार्य के 76 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा 14 जुलाई को होगी। इसका परिणाम 20 अगस्त को जारी होगा, साक्षात्कार 19 सितंबर से आरंभ होगा, जबकि परिणाम 30 सितंबर को जारी होगा।
ये भी पढ़ें- Agniveer Bharti Online Exam: अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, तीन शिफ्टों में होगा ऑनलाइन एग्जाम
ये भी पढ़ें- KK Pathak को मिल गई बड़ी गड़बड़ी! अब अफसरों को 7 दिनों में करना होगा ये काम, फिर होगा 'Action'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।