Education news: BPSC TRE 4 की परीक्षा जल्द, इसबार से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण
रकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सीएम नीतीश कुमार ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।
TRE 4 में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण
बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा जल्द करायी जाए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की भी बात कही. नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही इसको लेकर स्पष्ट कर दिया है. यानि TRE 4 में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा.
विधानसभा चुनाव से पहले दी जायेगी नौकरी
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने की कोशिश में जुटी है. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने यह भी घोषणा की है कि अगर फिर से जनता उन्हें मौका देती है तो 2025-30 यानि 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे.
1.60 लाख खाली पदों पर भर्ती
बीपीएससी टीआरई 4 में 1.60 लाख खाली पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है. इसमें प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 40 हजार के करीब कंप्यूटर शिक्षकों के पद शामिल हैं.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।