Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE 3.0: तीसरे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति में नहीं मिलेगी उम्र में छूट, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 08:27 AM (IST)

    बिहार में तीसरे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति में उम्र की छूट नहीं मिलेगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि वादीगण द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति हेतु तीसरे समव्यवहार में अधिकतम आयु से संबंधित छूट का दावा किया गया है जो बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के प्रावधान के परिप्रेक्ष्य में स्वीकार योग्य नहीं है।

    Hero Image
    तीसरे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति में नहीं मिलेगी उम्र में छूट

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Bharti Third Phase बिहार के सरकारी विद्यालयों में तीसरे चरण में अध्यापकों की होने वाली नियुक्ति में पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट नहीं मिलेगी। इस मामले को शिक्षा विभाग ने खारिज कर दिया है। इससे संबंधित आदेश अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आदेश पटना उच्च न्यायालय द्वारा कन्हैया प्रसाद एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में 16 जुलाई को पारित न्यायादेश के आलोक में पारित किया गया है।

    शिक्षा विभाग ने आदेश में क्या कहा?

    शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रथम समव्यवहार की नियुक्ति प्रक्रिया में बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक काररवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023 के प्रविधान के परिप्रेक्ष्य में नियमावली के प्रवृत होने के पूर्व पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी।

    इसी प्रकार विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति हेतु दूसरे समव्यवहार में बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक काररवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023 के प्रविधान के परिप्रेक्ष्य में नियमावली के प्रवृत होने के पूर्व जिस विनिर्दिष्ट विषय या विषय समूह में नियमावली के प्रवृत होने के पश्चात पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को दूसरे समव्यवहार में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

    इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा पारित आदेश में कहा गया है कि वादीगण द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति हेतु तीसरे समव्यवहार में अधिकतम आयु से संबंधित छूट का दावा किया गया है, जो बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक काररवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023 के प्रावधान के परिप्रेक्ष्य में स्वीकार योग्य नहीं है।

    उनके इस दावे को बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक काररवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023 के प्रविधान के आलोक में अस्वीकृत करते हुए मामले को निस्तारित किया जाता है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Result: प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक व शिक्षक का रिजल्ट कब होगा जारी? BPSC ने दी नई जानकारी

    ये भी पढ़ें- BSEB STET 2024 Answer Key: बिहार एसटीईटी पेपर-2 के लिए आंसर की हुई जारी, 20 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका