Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE 2.O Counselling: शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग की तारीख आई सामने, शिक्षा विभाग ने जारी किया कार्यक्रम

    By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 09:14 AM (IST)

    Bihar News बिहार शिक्षक भर्ती चरण-2 की काउंसलिंग की तारीख सामने आ गई है। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के मुताबिक 25 दिसंबर को पहले चरण के पूरक और 26 से दूसरे चरण के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रारंभ होगी। हालांकि अभी वेबसाइट पर आधिकारिक तौर पर इसे नहीं बताया गया है। लेकिन अखबार में इसे लेकर विज्ञप्ति दी गई है।

    Hero Image
    BPSC TRE 2.O Counselling: शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग (जागरण)

     संजीव कुमार, डिजिटल डेस्क, पटना। BPSC Teacher Counselling: बिहार शिक्षक भर्ती चरण-2 की काउंसलिंग की तारीख सामने आ गई है। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के मुताबिक 25 दिसंबर को पहले चरण के पूरक और 26 से दूसरे चरण के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पढ़ें द्वितीय चरण शिक्षक भर्ती काउंसलिंग की तारीख (TRE 2.O Conselling Date)

    • 26 दिसंबर 2023 से TRE 2.0 मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
    • 27 दिसंबर 2023 से TRE 2.0 माध्यमिक (कक्षा 9-10) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
    • 28 दिसंबर 2023 से TRE 2.0 उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
    • 30 दिसंबर 2023 से TRE 2.0 प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    पहले चरण की पूरक परीक्षा की काउंसलिंग की तारीख

    25 दिसंबर 2023 से लगातार TRE 2.1 की पूरक परीक्षा के सभी विषयों की काउंसलिंग की जाएगी।

    अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए अनुदेश :-

    निर्धारित तिथि को Counselling देने हेतु उपस्थित होने वाले अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा निम्नांकित

    कागजातों को प्रस्तुत किया जाएगा :-

    1. बिहार लोक सेवा आयोग की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा, 2023 का मूल प्रवेश-पत्र एवं उसकी

    एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति ।

    2. मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।

    3. सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट पर

    अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क

    परिलक्षित हो, की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।

    4- CTET/BTET/STET उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट से

    डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।

    5. पासपोर्ट साईज का तीन फोटोग्राफ, जैसा कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु पूर्व में

    आयोग मे ऑनलाईन / ऑफलाईन जमा किया गया था।

    6. आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाण-पत्र एवं उसकी एक बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट से

    डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।

    7. जन्म तिथि में छूट (यदि लागू हो) से संबंधित दावा का प्रमाण-पत्र एवं बिहार लोक सेवा आयोग के

    वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।

    8- Counselling हेतु उपस्थित होने वाले वर्ग 9-10 एवं वर्ग 11-12 के सफल अभ्यर्थी Orientation

    (लगभग दो सप्ताह) हेतु तैयारी के साथ आएंगे।

    9. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड एवं इससे लिंक्ड मोबाईल नम्बर के साथ उपस्थित

    होंगे।

    10. पंचायती राज / नगर निकायों के नियुक्त शिक्षक एवं आयोग द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थी औपबंधिक

    नियुक्ति के पश्चात् एक पक्ष के अन्दर अपने नियोजन इकाई से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं विरमन प्रमाण

    पत्र प्राप्त कर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे।

    11. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने बैंक एकाउन्ट नम्बर के साथ Cancelled Cheque/Pass Book की

    प्रति भी साथ लेते आएंगे।

    12. सभी अनुशंसित अभ्यर्थी अपना पैन नम्बर से संबंधित पैन कार्ड भी साथ लेते आएंगे।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: आखिर नीतीश कुमार ही आए काम... सीट शेयरिंग पर कर दिया समाधान; इंडी गठबंधन के सभी दलों ने भी भर दी हामी

    KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम


    comedy show banner
    comedy show banner