BPSC Teacher Result OUT: बीपीएससी ने जारी किया शिक्षकों के 24,811 पदों का परिणाम, यहां चेक करें
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक (BPSC Teacher Result 2024) के 24811 पदों पर नियुक्ति के लिए परिणाम जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बैकलॉग रिक्ति को भी शामिल किया गया है। तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के तहत प्राथमिक मध्य और उच्च विद्यालयों का परिणाम जारी किया जा चुका है।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार की शाम शिक्षा विभाग के उच्च माध्यमिक स्कूल (कक्षा 11 व 12वीं) में शिक्षक के 24 हजार 811 पदों पर तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर नियुक्ति के लिए परिणाम जारी कर दिया है।
सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बैकलॉग रिक्ति को शामिल करते हुए परिणाम जारी किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर उपलब्ध पीडीएफ के माध्यम अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कक्षा छह से 12वीं तक की रिक्तियों के विरुद्ध भी परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं, शिक्षा विभाग के विशेष माध्यमिक स्कूलों के लिए चिह्नित विषयों के शिक्षकों का भी परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
हिंदी विषय का कटऑफ सबसे अधिक:
हिंदी विषय का सामान्य श्रेणी का कटआफ 88 अंक है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी में उर्दू का 76, अंग्रेजी का 49, संस्कृत का 81, बांग्ला का 69, मैथिली का 51, अरबी का 62, फारसी का 58, भोजपुरी का 53, पाली का 44, गणित का 83, भौतिकी का 40, केमिस्ट्री का 41, बाटनी का 57, जंतु विज्ञान का 77, इतिहास का 76, राजनीति शास्त्र का 55, भूगोल का 77, अर्थशास्त्र का 73, समाज शास्त्र का 66, मनोविज्ञान का 48, दर्शनशास्त्र का 57, गृह विज्ञान का 69, कंप्यूटर का 72, लेखा का 72, उīमशीलता का 63, संगीत का 60 तथा व्यवसायिक अध्ययन का 78 अंक है।
बैकलॉग रिक्ति को किया गया शामिल
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बैकलॉग रिक्ति को भी शामिल किया गया है। इसमें संगीत में 918, इंटरप्रेनियोरशिप में 150, गणित में 1220, रसायन शास्त्र में 3742, मैथिली में 188, प्राकृत में 153, पाली में 87, इतिहास में 1752, अर्थशास्त्र में 339, मनोविज्ञान में 1430, राजनीति शास्त्र में 1281, व्यवसाय में 443, मगही में 106, भोजपुरी में 186, दर्शनशास्त्र में 121, गृहविज्ञान में 593, संस्कृत में 919, भूगोल में 407, वनस्पति शास्त्र में 1485, जंतु विज्ञान में 777, भौतिकी में 1961, हिंदी में 1358, फारसी में 311, बांग्ला में 24, उर्दू में 1214, लेखा में 212, अंग्रेजी में 1851, समाज शास्त्र में 462, अरबी में 190 तथा कंप्यूअर में 931 पद चिह्नित किए गए हैं।
इसमें आरक्षित श्रेणी के बैकलॉग पदों को भी शामिल किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति के लिए छह हजार 483, अनुसूचित जनजाति के लिए 484, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए चार हजार 952, पिछड़ा वर्ग के लिए तीन हजार 276, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक हजार 348 तथा सामान्य श्रेणी के लिए सात हजार 49 पद चिह्नत हैं।
तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के तहत प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों का परिणाम जारी किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।