Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC TRE 3.0 : शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक? झारखंड में पकडा गया बड़ा सॉल्वर गैंग, हिरासत में 300 परीक्षार्थी

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 02:33 PM (IST)

    BPSC TRE 3 बीपीएससी के द्वारा शुक्रवार को ली गई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका है। झारखंड के हजारीबाग में बड़ा सॉल्वर गैंग पकड़ा गया है। बिहार पुलिस की ईओयू और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने हजारीबाग में छापेमारी कर परीक्षा देने पटना आ रहे 300 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की छानबीन अभी जारी है।

    Hero Image
    BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक? झारखंड पकडा गया बड़ा सॉल्वर गैंग। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण टीम, पटना/हजारीबाग। BPSC TRE 3 Paper Leak।  बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) के द्वारा शुक्रवार को ली गई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (BPSC TRE 3 Exam) का पेपर लीक होने की आशंका है। परीक्षा से पहले ही झारखंड के हजारीबाग में बड़ा सॉल्वर गैंग पकड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस (Bihar Police) की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की संयुक्त टीम ने हजारीबाग में छापेमारी कर परीक्षा देने पटना आ रहे 300 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया है।

    इनमें पटना (Patna), गया (Gaya), नवादा (Nawada) और जहानाबाद (Jehanabad) समेत कई जिलों के परीक्षार्थी शामिल हैं। यह प्रश्न पत्र लीक मामले (BPSC TRE 3 Paper Leak Case) में बिहार-झारखंड (Bihar Jharkhand News) में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन सभी परीक्षार्थियों को दो दिन पहले पांच बसों से हजारीबाग लाया गया था। होटल में रखकर इन्हें प्रश्नों के उत्तर की तैयारी करवाई गई थी। शुक्रवार अहले सुबह इन्हें बिहार के विभिन्न सेंटरों में परीक्षा देने जाना था लेकिन इससे पहले पुलिस की दबिश हो गई।

    परीक्षार्थियों से पूछताछ जारी

    परीक्षार्थियों से पूछताछ जारी है। इनके पास से मिले आंसर-की (BPSC TRE 3 Answer Key) के प्रश्न-पत्र से मेल खाने की बात सामने आ रही है। इन सभी परीक्षार्थियों को पटना लाकर पूछताछ किए जाने की तैयारी है। हालांकि परीक्षा का पेपर लीक होने के बाबत BPSC और EOU का कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है।

    EOU को मिली थी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत 

    सूत्रों के अनुसार, विभिन्न स्रोतों के जरिए EOU को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (Bihar Shikshak Bharti Pariksha 3.0) में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। इसको लेकर EOU की टीम हरकत में आई और पटना, हाजीपुर समेत कई जिलों में छापेमारी कर गिरोह के सदस्य को हिरासत में लिया।

    पूछताछ में हजारीबाग में परीक्षार्थियों को रखकर ऑन्सर-की (Bihar Shikshak Bharti Pariksha Answer Key) के जरिए परीक्षा की तैयारी कराने की जानकारी मिली।

    ईओयू ने झारखंड पुलिस से जानकारी साझा की और फिर त्वरित कार्रवाई कर 300 परीक्षार्थियों को एक साथ पकड़ा। परीक्षार्थियों के साथ होटल संचालक को भी हिरासत में लिया गया है।

    होटल से 600 एडमिट कार्ड बरामद

    होटल से इन परीक्षार्थियों के साथ 600 एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं। परीक्षार्थियों के होटल से बिहार स्वास्थ्य समिति के उप-सचिव का बोर्ड लगा वाहन स्कार्पियो (बीआर 01 पीई 9091) को भी जब्त किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी के पास से मोबाइल बरामद नहीं किया गया है। इन सभी के मोबाइल पहले ही साल्वर गिरोह के द्वारा जब्त कर लिए गए थे।

    अलग-अलग जगहों पर रोकी गईं बसें

    हजारीबाग पुलिस (Hazaribagh Police) ने सबसे पहले बरही टोल प्लाजा के आगे जीटी रोड पर पटना जा रही दो बसों को रोका। इनमें करीब 90 परीक्षार्थी सवार थे। इनसे मिली सूचना के बाद पदमा ओपी क्षेत्र में हजारीबाग बरही रोड पर पम्मी बस को रोका गया। इसमें 65 परीक्षार्थी सवार थे।

    इसके बाद एक बस को हजारीबाग कोर्रा में रोका गया। इनसे मिली जानकारी के बाद तड़के 3:30 बजे कोहिनूर होटल में छापेमारी की गई। हालांकि, इस दौरान बसों में सवार कई परीक्षार्थियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया।

    परीक्षा रद्द होगी या नहीं?

    शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण (Bihar Teacher Recruitment Exam) की परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक होने को लेकर ईओयू शनिवार को रिपोर्ट दे सकती है। ईओयू की टीम अब तक की कार्रवाई और गड़बडि़यों की रिपोर्ट बना रही है, जिसे राज्य सरकार के जरिए BPSC को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट मिलने पर शनिवार को परीक्षा को रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बीच मझधार में फंसी मांझी की सियासी नैया, मंत्री पद तो मिला नहीं गया सीट पर भी फंसा पेंच

    नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार: JDU ने पुराने तो BJP ने नए चेहरों पर जताया भरोसा, चुनाव से पहले चला बड़ा दांव

    comedy show banner