Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Result 2023: सामाजिक विज्ञान में 99.48 फीसदी सीटों पर अभ्यर्थी सफल, अरबी की 200 पर बस चार; देखिए पूरी लिस्ट

    By Jai Shankar BihariEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 08:46 AM (IST)

    BPSC Result 2023 बिहार लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शेष सभी विषयों का परिणाम जारी कर दिया है। माध्यमिक में 10 और उच्च माध्यमिक तीन विषयों का रिजल्ट जारी हुआ है। सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान के 5425 सीटों के विरुद्ध 5397 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। आयोग ने अभ्यर्थियों से किसी तरह की शिकायत होने पर ईमेल से संपर्क करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    BPSC Result 2023: सामाजिक विज्ञान में 99.48 फीसदी सीटों पर अभ्यर्थी सफल, अरबी की 200 पर बस चार; देखिए पूरी लिस्ट

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने माध्यमिक शिक्षक के सभी 10 तथा उच्च माध्यमिक के शेष तीन विषयों का परिणाम रविवार की भोर में जारी कर दिया है।

    माध्यमिक (कक्षा नौ व 10वीं) के 32 हजार 916 सीटों के विरुद्ध 26 हजार 89 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। माध्यमिक में 79.25 प्रतिशत सीटों पर योग्य अभ्यर्थी मिले हैं।

    सामाजिक विज्ञान में सबसे ज्याद अभ्यर्थी सफल

    सफल अभ्यर्थियों का क्रमांक और जिला आवंटन वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर अपलोड है। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान के 5425 सीटों के विरुद्ध 5397 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हिंदी के 5,486 में 4,242, अंग्रेजी के 5,425 में 4,001, विज्ञान के 5,425 में 4,588, गणित के 5,425 में 4,480, संस्कृत के 2,839 में 1,750, उर्दू के 2,300 में 1,612, अरबी के 200 में चार, फारसी के 300 में 12 तथा बांग्ला के 91 सीटों में तीन योग्य अभ्यर्थी मिले हैं।

    इसके साथ उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए कंप्यूटर साइंस, अकाउंटेंसी व बिजनेस स्टडीज का भी परिणाम जारी कर दिया गया है। कंप्यूटर विज्ञान के 8,395 सीटों के विरुद्ध 7,438, बिजनेस स्टडीज के 1,328 के विरुद्ध 1,228 व अकाउंटेंसी के 612 के विरुद्ध 563 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

    माध्यमिक में विषयवार सीटों के विरुद्ध मिले अभ्यर्थी

    हिंदी में 77.32 प्रतिशत सीटों पर योग्य अभ्यर्थी मिले हैं। वहीं, अंग्रेजी में 73.75, विज्ञान में 84.57, गणित में 82.58, संस्कृत में 61.64, उर्दू में 70.08, अरबी में दो, फारसी में चार तथा बांग्ला में 3.29 प्रतिशत सीटों पर ही योग्य अभ्यर्थी मिले हैं।

    शिकायत है तो ई मेल करें

    आयोग ने अभ्यर्थियों से किसी तरह की शिकायत होने पर ईमेल से संपर्क करने की सलाह दी है। नोटिस चस्पा कर बताया है कि अध्यापक नियुक्ति-2023 के संबंध में यदि कोई शिकायत है तो ईमेल secretary.bpsc-bih@gov.in पर दर्ज करा सकते हैं, जिसका निष्पादन दशहरा अवकाश के बाद किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें -

    Bihar: अब विद्यार्थी खुद करेंगे परीक्षा कॉपी की जांच, शिक्षा विभाग ने कर दिया इंतजाम; टीचर्स को भी सौंपा नया काम

    रेलवे की विशेष जांच में 48 टिकट दलाल गिरफ्तार, 1.52 लाख के टिकट जब्त; त्योहारी मौसम में हो जाते हैं ज्याद एक्टिव