बिहार लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन, 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं अभ्यर्थी
BPSC News बीपीएससी कार्यालय के समक्ष अभ्यर्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं अभ्यर्थी। कई सेंटर को मैनेज कर चहेते लोगों को पास कराने की बात उठा रहे युवा

जागरण संवाददाता,पटना। BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ चुनिंदा सेंटरों पर सेटिंग कर धांधली की गई है। इसके चलते ही उस सेंटर पर लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं।

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती
बीपीएससी कार्यालय के समक्ष अभ्यर्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए बीपीएससी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट के अंदर जाने से रोक दिया। प्रदर्शनकारी अभ्यार्थी बीपीएससी कार्यालय के अंदर जाना चाहते थे।

परीक्षा नियंत्रक को हटाने की भी कर रहे हैं मांग
प्रदर्शनकारी बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार को हटाने और पेपरलीक तथा 67 वीं पीटी रिजल्ट मे गड़बड़ी की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे है। अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएससी ऐसी प्रशासन हम लोग की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। मांगे नहीं पूरी हुई तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।