Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन, 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं अभ्‍यर्थी

    By Ravi Kumar(Patna)Edited By: Shubh Narayan Pathak
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 02:21 PM (IST)

    BPSC News बीपीएससी कार्यालय के समक्ष अभ्यर्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं अभ्‍यर्थी। कई सेंटर को मैनेज कर चहेते लोगों को पास कराने की बात उठा रहे युवा

    Hero Image
    BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग के सामने अ‍भ्‍यर्थियों का प्रदर्शन। जागरण

    जागरण संवाददाता,पटना। BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर बीपीएससी 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्‍यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया है। अभ्‍यर्थियों का कहना है कि कुछ चुनिंदा सेंटरों पर सेटिंग कर धांधली की गई है। इसके चलते ही उस सेंटर पर लगातार रोल नंबर वाले अभ्‍यर्थी प्रार‍ंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती 

    बीपीएससी कार्यालय के समक्ष अभ्यर्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए बीपीएससी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट के अंदर जाने से रोक दिया। प्रदर्शनकारी अभ्यार्थी बीपीएससी कार्यालय के अंदर जाना चाहते थे।

    परीक्षा नियंत्रक को हटाने की भी कर रहे हैं मांग 

    प्रदर्शनकारी बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार को हटाने और पेपरलीक तथा 67 वीं पीटी रिजल्ट मे गड़बड़ी की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे है। अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएससी ऐसी प्रशासन हम लोग की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। मांगे नहीं पूरी हुई तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा।