Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना: सहायक अभियंता के लिए 17 से होगी परीक्षा, चार जिलों में परीक्षा केंद्र

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंत्रता असैनिक यांत्रिक एवं विद्युत प्रतियोगिता परीक्षा 17 से 19 जुलाई तक होगी।अभ्यर्थी अपने यूजर नेम व पार्सवर्ड की मदद से लांगिंग करेंगे। इसके बाद डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड बजन पर क्लिक करते हुए अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे।परीक्षा केंद्र कोड भी दिया रहेगा।

    By Nalini Ranjan Edited By: Radha Krishna Updated: Wed, 09 Jul 2025 06:51 PM (IST)
    Hero Image
    सहायक अभियंता के लिए 17 से होगी परीक्षा, चार जिलों में परीक्षा केंद्र

    संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंत्रता असैनिक, यांत्रिक एवं विद्युत प्रतियोगिता परीक्षा 17 से 19 जुलाई तक होगी। इसके लिए पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं भागलपुर में स्थित केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।

    परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी 14 जुलाई से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। इस बाबत बीपीएससी ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार अभ्यर्थी अपने यूजर नेम व पार्सवर्ड की मदद से लांगिंग करेंगे। इसके बाद डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड बजन पर क्लिक करते हुए अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी का आवंटित जिला होगा दर्ज

    डाउनलोड किए गए ई-प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को आवंटित जिला दर्ज होगा। इसमें परीक्षा केंद्र कोड भी दिया रहेगा। परीक्षा केंद्र कोड को लेकर जानकारी अभ्यर्थियों को 16 जुलाई से उपलब्ध करायी जाएगी। सभी अभ्यर्थी ई-प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त कापी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएंगे। जहां अतिरिक्त कापी परीक्षा अवधि में वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर उन्हें सौपेंगे।

    अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने से दो घंटे पहले पहुंचना होगा। 10 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे ही रिपोर्ट करनी चाहिए। अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।