Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 71: बीपीएससी ने 1250 पदों के लिए मांगे आवेदन, करीब 1 लाख रुपये मिलेगी सैलरी

    Updated: Fri, 30 May 2025 05:31 PM (IST)

    बीपीएससी ने एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। विभिन्न विभागों में 1250 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत दो जून से होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की गई है। परीक्षा 30 अगस्त को संभावित है।

    Hero Image
    बीपीएससी 71वीं के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोजग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी। इसके तहत विभिन्न विभागों में 1250 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस परीक्षा में 100 वरीय उप समाहर्ता के पद शामिल है। इसमें सबसे अधिक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के लिए 502 पद के लिए अधिसूचना जारी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो जून से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे

    एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए दो जून से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की गई है। परीक्षा की संभावित तिथि 30 अगस्त है। अभ्यर्थी bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

    इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति

    एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में स्नातक पास आवेदन कर सकते हैं। वरीय उप समाहर्ता, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक, ईख पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी़, प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी पद पर नियुक्ति की जाएगी।

    अभी और पद जुड़ने की उम्मीद

    बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि सात से नौ लेवल के वेतनमान के लिए स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इस नियुक्ति प्रक्रिया में फार्म भरने की अंतिम तिथि तक यदि किसी अन्य विभागों से रिक्तियां प्राप्त होती है तो इस भर्ती प्रक्रिया में उन्हें जोड़ा जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी आयोग के अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in को देखते रहे। बताया जाता है कि अभी गृह विभाग से पुलिस उपाधीक्षक स्तर के रिक्ति आना संभावित है, यदि वह निर्धारित तिथि तक वैकेंसी बीपीएससी को प्राप्त हो जाते है तो इस में उसे जोड़ दिया जाएगा।

    महत्वपूर्ण तिथियां:

    - आवेदन प्रारंभ – 02 जून 2025

    - अंतिम तिथि – 30 जून 2025

    - संभावित परीक्षा तिथि – 30 अगस्त 2025

    - कुल पद – 1250 | विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति हेतु:

    1. वरीय उप समाहर्ता – 100

    2. वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी – 79

    3. श्रम अधीक्षक – 10

    4. अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक – 03

    5. ईख पदाधिकारी – 17

    6. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी – 502

    7. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी – 22

    8. प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी – 13

    9. राजस्व पदाधिकारी – 45

    10. प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी – 459

     वेतनमान: Level-7 से Level-9

     योग्यता: स्नातक (Graduation)

    फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक यदि और रिक्तियां प्राप्त होती हैं, तो उन्हें भी इस भर्ती प्रक्रिया में जोड़ा जाएगा।

    ऑनलाइन आवेदन करें: bpsc.bihar.gov.in

    comedy show banner
    comedy show banner