BPSC में क्लर्क के 26 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने क्लर्क के 26 पदों के लिए भर्ती सूचना जारी की है। आवेदन 8 जुलाई से शुरू होंगे और 29 जुलाई तक चलेंगे। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण और कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। 40 हजार से अधिक आवेदन आने पर परीक्षा दो चरणों में होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने क्लर्क (लिपिक वर्ग) के 26 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी आठ जुलाई से ऑनलाइन आवेदन करेंगे। अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन व दिशा-निर्देश को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। तकनीकी योग्यता कंप्यूटर संचालन व कंप्यूटर टाइपिंग रखी गई है।
उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम अनारक्षित पुरुष 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) व अनारक्षित महिला 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरुष व महिला) 42 वर्ष है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर दो चरणों पीटी व मेंस में परीक्षा ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।