Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 2025: बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 15 जुलाई से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पटना और भागलपुर के आयुर्वेदिक कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से 8 अगस्त तक किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए बीएएमएस डिग्री और स्नातकोत्तर डिग्री के साथ इंटर्नशिप अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया में बीएएमएस के अंक अनुभव और साक्षात्कार शामिल हैं।

    Hero Image
    आयर्वेद के 88 सहायक प्राध्यापक पदों पर होगी नियुक्ति

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अधीन राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना और भागलपुर में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छुक एवं योग्य भारतीय नागरिक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन से पूर्व उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन, अर्हता, विषयवार पदों की संख्या, शुल्क व अन्य निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लेना चाहिए।

    आधा दर्जन से अधिक विषयों में नियुक्तिसंस्कृत संहिता एवं मौलिक सिद्धांत, शरीर रचना, क्रिया शरीर, द्रव्यगुण, रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, रोग निदान एवं विकृत्ति विज्ञान, स्वस्थवृत, अगदतंत्र एवं विधि वैद्यक, प्रसूति एवं स्त्री रोग, काय चिकित्सा, शल्य तंत्र, शालाक्य तंत्र, कौमारभृत्य, पंचकर्म विषयों में सहायक प्राध्यापक नियुक्त होंगे।

    अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण जरूरी

    किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस डिग्री (बैचलर आफ आयुर्वेदिक एंड सर्जरी), संबंधित विषय में स्नातकोत्तर व अनिवार्य इंटर्नशीप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए। बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद में निबंधन होना चाहिए।

    भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी अभ्यर्थियों के पास टीचर कोड प्राप्त होना होगा।

    उम्र सीमा एक अगस्त 2025 के अनुसार न्यूनतम 27 वर्ष, अधिकतम अनारक्षित वर्ग के लिए 45 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 48 वर्ष, सभी वर्ग की महिला के लिए 48 वर्ष, अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के लिए 50 वर्ष उम्र सीमा तय की गई है।

    किसी अभ्यर्थी को न्यूनतम 25 अंक प्राप्त करना होगा:

    अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बीएएमएस के विवि की सभी परीक्षाओं में प्राप्तांक के आधार पर तय होगा। इसमें पीजी की उपाधि के लिए 10 अंक, कार्यनुभव के लिए 10 अंक प्रति वर्ष दो अंक अधिकतम 10 अंक दिया जाएगा।

    साक्षात्कार के लिए छह अंक, जर्नल्स के लिए चार अंक (प्रत्येक प्रकाशन के लिए दो अंक) दिया जाएगा। साक्षात्कर में अलग से उत्तीर्णांक प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा, जो दो अंक का होगा।

    वहीं, सहायक प्राध्यापक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होने के लिए किसी अभ्यर्थी को न्यूनतम 25 अंक प्राप्त करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner