Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, इन 23 विभागों में होगी नियुक्ति; पढ़ें डिटेल

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 09:35 AM (IST)

    BPSC Assistant Professor Professor Vacancies 2024 बीपीएससी ने 1339 असिस्टेंट प्रोफेसरों (Sarkari Naukari) की भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती मेडिकल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए की जानी है। इसके तहत मेडिकल कॉलेजों के कुल 23 विभिन्न विभागों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 25 जून से 26 जुलाई तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Government Job: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका।

    जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 23 विभागों में 1339 पदों पर सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति (BPSC Announces Assistant Professor Professor Vacancies 2024की जाएगी। इसके लिए आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून से 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन करने की क्या है आर्हता?

    इच्छुक अभ्यर्थी एक अगस्त 2023 को अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 45 वर्ष पूरा कर चुके हो। बीसी-ईबीसी के लिए 48 वर्ष, अनारक्षित महिला के लिए 48 वर्ष, एससी-एसटी के लिए 50 वर्ष आयु होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को बायोमिट्रिक फीस के लिए 200 रुपये अलग से चार्ज किए जाएंगे।

    किस विभाग में कुल कितने पद?

    बिहार के मेडिकल कॉलेजों (Bihar Medical College Assistant Professor Vacancy 2024में कुल 23 विभागों में 1339 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति होनी है। मुख्य रूप से एनाटॉमी में 49, एनिस्थीसिया में 99, बॉयोकेमेस्ट्री में 48, दंत रोग में 23, नेत्र रोग में 47, नाक-कान एवं गला में 50, एफएमटी में 55 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति होनी है।

    इसके अलावा, माइक्रोबायोलॉजी में 45, औषधि में 119, हड्डी रोग में 59, स्त्री रोग एवं प्रसव में 88, मनोरोग में 56, फिजियोलॉजी में 46, फार्माकोलॉजी में 39, पीएसएम में 45, पैथोलॉजी में 57, शिशु रोग में 74, पीएमआर में 41, रेडियोलॉजी में 64, चर्म एवं रति रोग में  56, टीबी एंड चेस्ट में 67, जेरियाट्रिक्स में 36, रेडियोथेरेपी में 76 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति होनी है।

    यह भी पढ़ें: NEET UG Paper Leak: बिहार-झारखंड में EOU की ताबड़तोड़ छापेमारी, Ravi Atri Gang मेंबर सहित 6 गिरफ्तार, उगलेंगे राज

    पीयू में नामांकन के लिए आज जारी होगी तीसरी मेधा सूची

    पटना विश्वविद्यालय (Patna University) की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र (2024-28) में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची (PU Four Year Undergraduate Course Merit List) रविवार को जारी होगा।

    विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए मेधा सूची से पहला व दूसरा मेधा सूची से 2746 विद्यार्थियों का विभिन्न कालेजों में नामांकन हुआ है। विश्वविद्यालय में 4531 सीटें निर्धारित है।

    तीसरी मेधा सूची से 24 से 26 जून तक नामांकन होगा। इसके लिए चयनित विद्यार्थी अपना एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्लिप डाउनलोड करेंगे। फिर एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, सभी मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र की एक सेट फोटोकापी तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर एलाटेड कालेज में काउंसिलिंग एवं नामांकन के उपस्थित होगें।

    RTE के तहत बिहार को केंद्र से मिलेंगे 1583 करोड़ रुपये, 3443 प्राइमरी स्‍कूलों में खुलेगी कम्‍प्यूटर लैब