Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बनना है SDM-DSP तो यही है मौका, BPSC प्रिलिम्स के लिए ऐसे करें आवेदन

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 04:39 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा अायोग शुक्रवार से संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा (प्रिलिम्‍स) का आवेदन स्‍वीकार कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

    बनना है SDM-DSP तो यही है मौका, BPSC प्रिलिम्स के लिए ऐसे करें आवेदन

    पटना [जेएनएन]। एसडीएम-डीएसपी बन समाज सेवा की इच्छा रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अपनी 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (प्रिलिम्स) के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार कर रहा है। आवेदन 1255 सीटों के लिए मांगे गए हैं। रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त तक होगा तथा परीक्षा शुल्क 24 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट पर लिंक उपलब्‍ध

    रजिस्ट्रेशन के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www. bihar.nic.in पर लिंक उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन करने की अगली तिथि को पूर्वाह्न 11:00 बजे परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन भुगतान के लिए लिंक उपलब्ध होगा। भुगतान की अगली तिथि को पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा। 24 अगस्त के बाद भुगतान स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    पूरी प्रक्रिया अॉनलाइन

    पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि के सुधार हेतु अवसर नहीं मिलेगा। चालान में अंकित नाम, जन्म तिथि, कोटि, परीक्षा शुल्क आदि को अच्छी तरह जानने के बाद ही परीक्षा शुल्क जमा करेंगे।

    मोबाइल नंबर और ई-मेल अनिवार्य

    परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर मैसेज तथा ई-मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों को दी जाएगी। इसलिए उन्हीं नंबर और ई-मेल आइडी को दर्ज करें जिसका उपयोग करते हैं। इसके साथ अभ्यर्थी को यूजर आइडी और पासवर्ड भी रिजल्ट प्रकाशन तक सुरक्षित रखना होगा। रजिस्ट्रेशन और चालान से शुल्क जमा करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट नहीं करने पर आवेदन अमान्य होगा। फोटोग्राफ तथा हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर स्पष्ट होना चाहिए।

    ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद लॉग-इन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध Download filled Application Section से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसकी दो प्रतियां भविष्य के लिए सुरक्षित रखनी होंगी। हार्ड कॉपी पर रजिस्ट्रेशन नंबर, बार कोड तथा सबमिटेड एप्लिेकशन नंबर में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। 

    परीक्षा शुल्क

    बिहार राज्य के एससी-एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये व अन्य सभी श्रेणी और दूसरे राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये होगा।

    महत्वपूर्ण तिथियां

    रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 20 अगस्त

    परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 24 अगस्त

    एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त