BPSC 71st PT Exam: 1, 298 पदों के लिए बीपीएससी परीक्षा आज, 912 केंद्रों पर 4.7 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को राज्य के 37 जिलों में आयोजित होगी जिसमें 4 लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। पटना में 70 परीक्षा केंद्रों पर 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 1298 पदों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर अंक काटे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को राज्य के 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दोपहर 12 से दो बजे तक आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 70 हजार 528 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
पटना में 70 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। इन केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 50 हजार 244 परीक्षार्थियों ने निबंधन कराया है।
इस बार 1,298 पदों के लिए आयोजित दो घंटे की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी को आयोग ने ढाई घंटे पहले यानी सुबह 9:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक दंड स्वरूप काटे जाएंगे। परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, व्हाइट फ्लूड, ब्लेड, इरेजर सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए जाने पर अभ्यर्थी को कदाचार में लिप्त माना जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।