Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 71st Exam 2025: एग्जाम पेपर के किसी सवाल पर ‘सवाल’ है? परीक्षा के बाद 48 घंटे में ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:35 AM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग 71वीं एकीकृत प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित करेगा। 37 जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं पटना में 70 केंद्र होंगे। 4.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने 1298 पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रवेश पत्र 6 सितंबर को जारी होंगे।

    Hero Image
    बीपीएससी अभ्यर्थियों को 48 घंटें में दर्ज करानी होगी आपत्ति

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एकीकृत 71वीं की प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को एकल पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करेगा। इसके लिए 37 जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। गया में पितृपक्ष मेले की भीड़ को देखते हुए केंद्र नहीं बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जिले में 70 केंद्रों पर 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 70 हजार 528 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके माध्यम से 1,298 पदों पर नियुक्ति होगी। यह जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने दी।

    उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगा। छह सितंबर को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। केंद्र की जानकारी दो दिन पूर्व दी जाएगी।

    संयुक्त सचिव कुंदन सिन्हा ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने ग्रीवांस पोर्टल विकसित किया है। परीक्षा के 48 घंटे के अंदर परीक्षार्थी को परीक्षा से संबंधित किसी तरह की आपत्ति है तो, शपथ पत्र और साक्ष्य के साथ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से दर्ज करानी होगी। आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी अपलोड है।

    सॉफ्टवेयर से होता है केंद्रों का चयन

    परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा केंद्रों का चयन सॉफ्टवेयर के माध्यम से होता है। महिला अभ्यर्थियों को पड़ोस के जिले तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को गृह जिले में केंद्र देने का प्रयास होता है। 90 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों को नजदीक के जिले में केंद्र होगा।

    परीक्षा केंद्र में सुबह 9:30 बजे से प्रवेश शुरू होगा। सुबह 11:00 बजे के बाद किसी भी स्थिति में किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर जैमर लगाए जाते हैं। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।

    केंद्रों पर अभ्यर्थियों की बायोमिक्स उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। सभी तरह की इलेक्ट्रानिक्स गैजेट पर प्रतिबंध होगा। अफवाह फैलाने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर प्रशासन के माध्यम से रखी जाएगी। परीक्षा की मानीटरिंग आयोग कार्यालय से आनलाइन होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner