Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 68वीं प्रारंभिक का लेटेस्‍ट अपडेट भी आ गया

    By Nalini RanjanEdited By: Shubh Narayan Pathak
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 12:33 PM (IST)

    BPSC News बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन। 68वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर भी जान लीजिए लेटेस्‍ट अपडेट। बिहार में सरकारी नौकरी हासिल करने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए काम की खबर।

    Hero Image
    बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगाए 67वीं मुख्‍य और 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। BPSC 67th Mains Exam Apply: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सोमवार से आनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि छह दिसंबर निर्धारित है। इधर, बीपीएससी 68वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक लिए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 अंकों के लिए होगी मुख्‍य परीक्षा 

    आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आनलाइन आवेदन से पहले अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देश को गंभीरता पूर्वक पढ़ने चाहिए। किसी प्रकार की जानकारी आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in से हासिल कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी तीन पत्रों के लिए मुख्य परीक्षा देंगे। इसमें अनिवार्य रूप से सामान्य अध्ययन व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा देनी है। इसके अतिरिक्त 300 अंकों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित होगी।

    पीटी में 11 हजार 607 हुए हैं सफल

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 802 पदों के लिए चल रही 67वीं मुख्य परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है। प्रारंभिक परीक्षा में आठ सौ दो पदों पर नियुक्ति होनी है। प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को राज्य के 1153 केंद्रों पर हुई थी। इसमें लगभग सवा तीन लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें से 11 हजार छह सौ सात अभ्यर्थी सफल हुए है। इस परीक्षा में 45 हजार छह सौ 67 ने निर्धारित न्यूनतम अंकों के हासिल नहीं करने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया।

    सबसे अधिक कल्याण पदाधिकारी के 139 पद

    67वीं बीपीएससी के माध्यम से सबसे अधिक अनुमंडलों में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के 139 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास विभाग के अधीन ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, पुलिस उपाधीक्षक के 20, ब्लाक में एससी एवं एसटी कल्याण अधिकारी के 52 पद, नगर विकास सह आवास विभाग के अधीन नगर कार्यपालक अधिकारी के 110 पदों सहित 802 पदों पर नियुक्ति होनी है।

    68वीं के जरिए भरे जाएंगे करीब 300 पद

    बीपीएससी 68वीं संयुक्‍त परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में करीब 300 पद भरे जाएंगे। फिलहाल 281 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। हालांकि रिक्‍त‍ियों की संख्‍या बढ़ने का अनुमान है। बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के पहले तक रिक्‍त‍ियों को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखा है।