Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी 66वीं के रिजल्ट को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, 691 अधिकारियों की होनी है नियुक्ति

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 16 Oct 2021 05:38 PM (IST)

    बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा संपन्न हो गई है। अब एग्जाम के परिणाम को लेकर कवायद आरंभ हो गई है। यदि सबकुछ सही रहा तो 66वीं बीपीएससी संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम दिसंबर के अंत या जनवरी 2022 आ जाएगा।

    Hero Image
    बीपीएससी 66वीं परीक्षा से 691 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। सांकेतिक तस्वीर।

    नलिनी रंजन, पटना : BPSC 66th Mains Result News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 66वीं मुख्य परीक्षा संपन्न हो गई है। अब एग्जाम के परिणाम को लेकर कवायद आरंभ हो गई है। यदि सबकुछ सही रहा तो 66वीं बीपीएससी संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम दिसंबर के अंत या जनवरी 2022 आ जाएगा। बीपीएससी की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन बीते 29 जुलाई से 31 जुलाई तक राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से एक दर्जन से अधिक विभागों में 691 अधिकारियों की नियुक्ति की जानी है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से 66वीं मुख्य परीक्षा के परिणाम को लेकर कवायद की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि मुख्य परीक्षा का परिणाम दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन विभागों में अधिकारी बनेंगे अभ्यर्थी

    बीपीएससी 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के तहत राज्य के कई विभागों में नौकरी का अवसर मिलेगा। अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास सह आवास विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग के विशेष शाखा में जिला समादेष्टा, गन्ना उद्योग विभाग में ईंख पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षालय, गृह विभाग में काराधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी में नौकरी लगेगी।

    रिजल्ट का इंतजार होगा खत्म

    66वीं परीक्षा से बिहार के इन सभी विभागों में छात्र अधिकारी बनेंगे। छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि अब उन्हें बीपीएससी 66वीं परीक्षा के परिणाम के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। दिसंबर के अंत या जनवरी 2022 तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा बीते 29 जुलाई से 31 जुलाई तक राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 

    comedy show banner
    comedy show banner