पटना में ऐप से बुक कीजिए बाइक टैक्सी, रिक्शे से भी कम है किराया
पटना में अब सफर आसान होगा। मात्र तीन रुपये प्रति किलोमीटर में बाइक टैक्सी का सफर तय किया जा सकेगा।
पटना, जेएनएन। पटना में अब महानगरों की तर्ज पर बाइक टैक्सी सेवा ली जा सकती है। आपके लिए फायदे ही फायदे हैं। अब एेप से इसकी बुकिंग कर केवल तीन रुपये में एक किमी का सफर तय किया जा सकता है। राष्ट्रीय स्तर की तीन कंपनियां रैपिडो, ओला और उबर मोटरसाइकिल टैक्सी लेकर उतरी हैं।
दस मिनट के अंदर आ जाएगी बाइक
ऐप पर बुक करते ही आपके घर के गेट पर 10 मिनट के अंदर बाइक हाजिर हो जाएगी। इसका किराया रिक्शा से भी कम है। आपका घर गली में हो तो भी इस टैक्सी के पहुंचने में कोई समस्या नहीं है। मार्केट जाना हो या चिकित्सक के यहां, अब चिंता की जरूरत नहीं है। बच्चों को नियमित रूप से कोचिंग भेजने या कार्यालय जाने के लिए भी बुकिंग होगी।
पचास हजार का होगा इंश्योरेंस
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना के बाद अन्य शहरों में बाइक टैक्सी शुरू होगी। कुछ दिनों के बाद महिलाएं भी बाइक टैक्सी के क्षेत्र में आएंगी। बाइक टैक्सी की सेवा लेने वाले का 50 हजार का इंश्योरेंस होगा। बाइक टैक्सी की सेवा देने वाली तीनों कंपनियों का अलग-अलग किराया है।
पार्ट टाइम भी काम कर सकते हैं युवा
बाइक टैक्सी में बेरोजगार युवाओं को पार्ट टाइम या फुल टाइम रोजगार मिलेगा। लाइसेंस और मोटरसाइकिल रहनी चाहिए। एक हजार रुपये वार्षिक शुल्क पर परिवहन विभाग बाइक टैक्सी के लिए वाणिज्यिक परमिट दे रहा है। दो हेल्मेट भी रखने होंगे। रोजगार के लिए कंपनियों से संपर्क करना होगा। राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने बताया कि बाइक टैक्सी की सुविधा प्वाइंट टू प्वाइंट मिलेगी। बाइक टैक्सी चलाने वाले कोई भी हो सकते हैं, जिनके पास मोटर साइकिल, वैध ड्राइविंग लाइसेंस और एक एड्रेस प्रूफ हो। बेरोजगार युवाओं व छात्रों को इसमें पार्ट टाइम या फुल टाइम रोजगार का मौका मिलेगा।
रैपिडो का किराया सबसे कम
रैपिडो बाइक टैक्सी का बेस किराया 15 रुपये और प्रति किलोमीटर 3 रुपये है। इसके साथ ही प्रत्येक मिनट रनिंग टाइम का 50 पैसा लगेगा। बाइक टैक्सी बुक कराने के 10 मिनट के अंदर आपके पास पहुंच जाएगी। बाइक टैक्सी की सेवा लेने वाले व्यक्ति की दुर्घटना हो जाने पर 50 हजार रुपया इंश्योरेंस और मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस रहेगा।
बाइक टैक्सी की जीपीएस से होगी मॉनीटरिंग
बाइक टैक्सी सेवा की मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से की जायेगी। बाइक टैक्सी की सेवा लेने के लिए प्ले स्टोर में जाकर टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर का नाम टाइप कर एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एक प्रोफाइल क्रिएट करना होगा। इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, मेल आईडी आदि की जानकारी देनी होगी। इसके बाद यूजर लॉगिन कर अपने गंतव्य स्थान पर जाने का किराया, समीप में बाइक टैक्सियों की उपलब्धता और कितनी देर में बाइक टैक्सी पहुंचेगी, यह देख सकते हैं। बाइक टैक्सी की लोकेशन जीपीएस द्वारा मिलती रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।