Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IndiGo Flight Bomb Threat: 'बम टू अवर हैप्पी दीवाली', पटना पहुंची फ्लाइट के टॉयलेट में मिला धमकी लिखा टिशू पेपर

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 11:13 PM (IST)

    बेंगलुरु से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। फ्लाइट के टॉयलेट में मिले टिशू पेपर बम होने की धमकी लिखी थी। इस सूचना के मिलने के बाद करीब चार घंटे तक अफरा-तफरी के बीच विमान की जांच की गई। सुरक्षा जांच के बाद विमान को पार्किंग-बे में भेजा गया। सुरक्षा जांच में धमकी को अफवाह पाया गया।

    Hero Image
    बेंगलुरु से पटना पहुंची फ्लाइट के टायलेट में मिला बम की धमकी लिखा टिशू पेपर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट पर बुधवार की रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बेंगलुरु से पहुंची इंडिगो की फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर बम की धमकी लिखी मिली। लिखा था- बम टू अवर हैप्पी दीवाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर होस्टेस ने उस टिशू पेपर को देखा तो तत्काल फ्लाइट मैनेजर एवं एटीसी को सूचना दी। इसके बाद फ्लाइट को रनवे पर ही रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने बुक्ड लगेज से लेकर यात्रियों के हैंडबैग तक की जांच की गई।

    विमान को पार्किंग-बे में भेजा गया

    विस्फोटक नहीं मिलने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद विमान को पार्किंग-बे में भेजा गया। फ्लाइट में लगे सीसी कैमरे से उन यात्रियों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने टॉयलेट का उपयोग किया था।

    हवाईअड्डा थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि टिशू पेपर पर बम और हैप्पी दीवाली लिखे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सुरक्षाबलों के साथ छानबीन की गई तो सूचना अफवाह पाई गई। यह किसी असामाजिक तत्व की हरकत है।

    विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से लिखित शिकायत की गई है। हालांकि, प्राथमिकी नहीं की गई।

    फ्लाइट 180 यात्रियों को लेकर पहुंची थी पटना

    • बेंगलुरु-पटना (6ई6256) फ्लाइट रात साढ़े नौ बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इसके बाद पायलट ने मोबाइल फोन आन करने का संकेत दिया, लेकिन यात्रियों को कुर्सी की पेटी बांधे रखने की सलाह दी।
    • इस बीच सभी एयर होस्टेस सामान को व्यवस्थित करने में जुट गईं। तभी एक एयर होस्टेस टॉयलेट की जांच करने लगी तो वॉश बेसिन के बगल में टिशू पेपर पर धमकी लिखी मिली।
    • उन्होंने तुरंत वायरलेस से फ्लाइट मैनेजर और एटीसी को सूचित किया, जिसके बाद विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया। उस वक्त विमान में क्रू मेंबर के साथ 180 यात्री विमान में सवार थे।

    चार घंटे तक चली तलाशी

    वापसी में इसी फ्लाइट को 24 यात्रियों के साथ रात साढ़े दस बजे रवाना होना था। मगर, एटीएस और सीआईएसएफ ने रनवे पर घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पहले पटना से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी।

    वे बोर्डिंग नहीं होने को लेकर परेशान थे। लगभग चार घंटे तक एटीएस के साथ डॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड ने विमान के कोने-कोने की तलाश ली। जब सुरक्षाकर्मी आश्वस्त हो गए कि किसी प्रकार का विस्फोटक विमान में नहीं है, तब रात डेढ़ बजे फ्लाइट बेंगलुरु रवाना की गई।

    यह भी पढ़ें

    Bomb Threats: अब नहीं बचेंगे गुनहगार, उड़ानों में बम की धमकी की गंभीरता से होगी जांच; नए दिशा-निर्देश जारी

    Bomb Threat: कब थमेगा विमानों में बम होने की धमकी का सिलसिला; अब 100 से ज्यादा उड़ानों को आई खतरे की कॉल